दिलीप कुमार की कुछ अनदेखी तस्वीरें

VIMAL THAKKER

इमेज स्रोत, VIMAL THAKKER

'ट्रैजेडी किंग' के नाम से मशहूर और हिन्दी सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का बुधवार सुबह 98 साल की उम्र में निधन हो गया.

मुंबई के एक निजी अस्पताल में दिलीप कुमार ने अंतिम साँस ली. वे उम्र संबंधी चिकित्सकीय समस्याओं के कारण पिछले कुछ महीनों से परेशान थे और इस दौरान उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था.

दिलीप कुमार की याद में पेश हैं उनकी कुछ दुर्लभ तस्वीरें, जो बीबीसी को उनकी पत्नी सायरा बानो, उनके कुछ पुराने सहकर्मियों और कुछ पुस्तक प्रकाशकों ने उपलब्ध कराई हैं.

ये तस्वीर 1950 के दशक की है जिसमें दिलीप कुमार भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ नज़र आ रहे हैं

इमेज स्रोत, Saira Bano

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर 1950 के दशक की है जिसमें दिलीप कुमार भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ नज़र आ रहे हैं
दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था और वहाँ भी उनके प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है. उन्हें वर्ष 1997 में पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-इम्तियाज़' से सम्मानित किया गया था.

इमेज स्रोत, Saira Bano

इमेज कैप्शन, अपने प्रशंसकों से घिरे दिलीप कुमार. 1940 के दशक में उन्होंने फ़िल्म 'ज्वार भाटा' से अपना करियर शुरू किया था.
दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था और वहाँ भी उनके प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है. उन्हें वर्ष 1997 में पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-इम्तियाज़' से सम्मानित किया गया था.

इमेज स्रोत, Mohan Churiwala

इमेज कैप्शन, दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था और वहाँ भी उनके प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है. उन्हें वर्ष 1997 में पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-इम्तियाज़' से सम्मानित किया गया था.
सायरा बानो के साथ 1970 की फ़िल्म 'गोपी' में दिलीप कुमार. सायरा ने दिलीप कुमार के साथ 'सगीना' और 'बैराग' जैसी फ़िल्मों में भी काम किया था.

इमेज स्रोत, Saira Bano

इमेज कैप्शन, सायरा बानो के साथ 1970 की फ़िल्म 'गोपी' में दिलीप कुमार. सायरा ने दिलीप कुमार के साथ 'सगीना' और 'बैराग' जैसी फ़िल्मों में भी काम किया था.
दिलीप कुमार के साथ अभिनेता मनोज कुमार. दोनों ने हिन्दी फ़िल्म क्रांति में बेहतरीन काम किया था.

इमेज स्रोत, Manoj Kumar

इमेज कैप्शन, दिलीप कुमार के साथ अभिनेता मनोज कुमार. दोनों ने हिन्दी फ़िल्म क्रांति में बेहतरीन काम किया था. फ़िल्म निर्देशक सत्यजीत रे दिलीप कुमार को उनके काम के लिए सबसे बड़ा 'मेथड अभिनेता' कहते थे.
मुग़ले आज़म दिलीप कुमार की सबसे शानदार फ़िल्मों में से एक है

इमेज स्रोत, MUGHAL-E-AZAM

इमेज कैप्शन, मुग़ले आज़म दिलीप कुमार की सबसे शानदार फ़िल्मों में से एक है
1950 और 1960 के दशक के मशहूर खलनायक प्रेमनाथ (दाएं) के साथ दिलीप कुमार.

इमेज स्रोत, Saira Bano

इमेज कैप्शन, 1950 और 1960 के दशक के मशहूर खलनायक प्रेमनाथ (दाएं) के साथ दिलीप कुमार.
भारतीय सिनेमा की मशहूर तिकड़ी. देव आनंद, राज कपूर और दिलीप कुमार.

इमेज स्रोत, Mohan Churiwala

इमेज कैप्शन, भारतीय सिनेमा की मशहूर तिकड़ी- देव आनंद, राज कपूर और दिलीप कुमार. राज कपूर और दिलीप कुमार ख़ास तौर पर एक दूसरे को पसंद करते थे. राज कपूर, दिलीप कुमार के अभिनय के दीवाने थे.
1940, 1950 और 1960 के दशक में तीनों (देव आनंद, राज कपूर और दिलीप कुमार) की बॉक्स ऑफ़िस पर प्रतिद्वंद्विता मशहूर थी. लेकिन तीनों निजी तौर पर एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे.

इमेज स्रोत, Mohan Churiwala

इमेज कैप्शन, 1940, 1950 और 1960 के दशक में तीनों (देव आनंद, राज कपूर और दिलीप कुमार) की बॉक्स ऑफ़िस पर प्रतिद्वंद्विता मशहूर थी. लेकिन तीनों निजी तौर पर एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे.
दिलीप कुमार

इमेज स्रोत, Twitter/@THEDILIPKUMAR

इमेज कैप्शन, दिलीप कुमार और सायरा की शादी वर्ष 1966 में हुई थी. सायरा, दिलीप से 22 साल छोटी हैं. साल 2018 में बीबीसी को दिये एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने कहा था कि मैं आज भी दिलीप साहब की नज़र उतारती रहती हूँ.
सायरा बानो

इमेज स्रोत, Saira Bano

इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ दिलीप कुमार.
अमिताभ बच्चन, हमेशा से दिलीप कुमार को अपना आदर्श मानते हैं. हालांकि, दोनों ने साथ में सिर्फ़ एक फ़िल्म में काम किया. साल 1982 में रमेश सिप्पी निर्देशित फ़िल्म 'शक्ति' में दोनों साथ नज़र आये थे.

इमेज स्रोत, Saira Bano

इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन, हमेशा से दिलीप कुमार को अपना आदर्श मानते हैं. हालांकि, दोनों ने साथ में सिर्फ़ एक फ़िल्म में काम किया. साल 1982 में रमेश सिप्पी निर्देशित फ़िल्म 'शक्ति' में दोनों साथ नज़र आये थे.
ये तस्वीर साल 2011 की है जब एक समारोह में आमिर ख़ान कुछ यूँ रूबरू हुए दिलीप कुमार से
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर साल 2011 की है जब एक समारोह में आमिर ख़ान कुछ यूँ रूबरू हुए दिलीप कुमार से
दिलीप कुमार
इमेज कैप्शन, एक समारोह में सलमान ख़ान, आमिर ख़ान और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ दिलीप कुमार. हर साल उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड के सभी नामचीन कलाकार दिलीप कुमार के घर पर इकट्ठा होते थे.
अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के साथ दिलीप कुमार.
इमेज कैप्शन, अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के साथ दिलीप कुमार. शाहरुख़ ने कई बार माना है कि दिलीप कुमार उनके सबसे पसंदीदा कलाकार रहे. एक दफ़ा दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने कहा भी था कि अगर उनका बेटा होता तो वो शाहरुख़ की तरह ही होता.
दिलीप कुमार को 1991 में पद्मभूषण और 2016 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिलीप कुमार को 1991 में पद्मभूषण और 2016 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था
SOURCE BLOOMSBURY BOOKS

इमेज स्रोत, SOURCE BLOOMSBURY BOOKS

इमेज कैप्शन, दिलीप कुमार के निधन पर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- सिनेमाई लीजेंड के रूप में वे हमेशा याद रहेंगे

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)