सागर सरहदीः नहीं रहे कभी कभी, सिलसिला और चांदनी के लेखक

सागर सरहदी

इमेज स्रोत, Twitter@SagarSarhadi

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

'कभी कभी', 'चांदनी', 'सिलसिला', 'नूरी', 'दीवाना', 'कहो न प्यार है', जैसी कई बेहतरीन फ़िल्मों की पटकथा लिखने वाले नाटक प्रेमी और दिग्गज लेखक सागर सरहदी का निधन हो गया है.

फ़िल्मों के संवाद लेखन के साथ ही उन्होंने निर्देशन भी किया.

स्मिता पाटिल की सबसे यादगार फ़िल्मों में से एक 'बाज़ार' की न केवल उन्होंने कहानी लिखी बल्कि उसके निर्माता निर्देशक भी वे ही थे.

87 वर्षीय सरहदी ने अपने मुंबई स्थित घर पर अंतिम सांसे लीं.

सागर सरहदी

इमेज स्रोत, Twitter@SagarSarhadi

यश चोपड़ा के साथ कामयाब जोड़ी

सागर सरहदी का नाम उन लेखकों में शुमार है, जिन्होंने अपनी लेखनी से एक बदलाव लाने की कोशिश की है.

उन्होंने जो भी पहचान बनाई वो अपने दम पर बनाई.

उनकी लेखनी का जादू कुछ इस तरह था कि जाने-माने निर्देशक यश चोपड़ा ने अपनी सभी बड़ी फ़िल्मों की कहानी उन्ही से लिखवाई.

उन दोनों की ये जोड़ी उस दौर में बेहद कामयाब मानी जाती थी.

जगजीत सिंह और सागर सरहदी

इमेज स्रोत, Twitter@SagarSarhadi

इमेज कैप्शन, जगजीत सिंह और सागर सरहदी

सागर से सरहदी का जुड़ाव

उनका नाम सागर से सागर सरहदी कैसे हुआ?

इस पर 'साथ साथ', 'सरहद पार', जैसी फ़िल्मों के लेखक और जानेमाने निर्देशक, अभिनेता रमन कुमार ने बीबीसी हिंदी को बताया, "मैं सागर जी के साथ शुरू से ही जुड़ा रहा हूँ. आज मैं जो भी हूँ उन्ही की वजह से हूँ. उन्ही से सीखा है लिखना."

"सरहदी सागर जी का तख़ल्लुस था, क्योंकि वो सरहदी थे. पाकिस्तान से आए थे. पाकिस्तान में जहाँ वे रहते थे वहाँ से अफ़ग़ानिस्तान ख़त्म होता था और हिंदुस्तान शुरू होता था. आज़ादी से पहले उस इलाक़े को सरहद कहा जाता था. देश के विभाजन की वजह से उन्हें अपना घर, अपना वतन, अपना इलाक़ा छोड़ना पड़ा था. वो सरहद से आये थे इसलिए उन्होंने अपना नाम सरहदी रख लिया था."

"यही कारण है कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने 'मसीहा', 'मिर्ज़ा साहिबा' जैसे नाटक लिखे जिसमें देश के विभाजन का ज़िक़्र ज़्यादा रहा. जब भारत का विभाजन हुआ तब उनकी उम्र 8 से 9 साल की थी. उन्होंने उस दर्द को बहुत क़रीब से महसूस किया था. ये दर्द उनके नाटकों में भी झलकता था. लेकिन हाँ, किसी बात पर रोना उनके व्यक्तित्व में नहीं था. वो हमेशा सकारात्मक सोचने वाले इंसान ही रहे."

इब्राहिम अलकाज़ी और सागर सरहदी

इमेज स्रोत, Twitter@SagarSarhadi

इमेज कैप्शन, इब्राहिम अलकाज़ी और सागर सरहदी

पैसों के लिए कभी काम नहीं किया

रमन कुमार कहते हैं कि सागर सरहदी अपने काम के साथ किसी भी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करते थे.

वे कहते हैं, "सागर जी अपने मन की सुनते थे उन्होंने कभी समझौता करना पसंद नहीं किया. 'कभी कभी', 'दूसरा आदमी', 'सिलसिला' जैसी फ़िल्में लिखी. मैं जब कॉलेज में पढ़ा करता था और थिएटर का शौक रखता था तब मेरी उनसे पहली मुलाक़ात हुई और मैं उनका शिष्य बन गया था. मैंने उनसे उर्दू सीखी. लिखना सीखा. ज़िंदगी को कैसे जीना चाहिए ये भी उन्ही से सीखा."

वे कहते हैं, "वे अपने लेखन से समझौता करना कभी पसंद नहीं करते थे. उनके पास कई लोग आते थे काम के लिए. उन्हें मुँह मांगी रक़म देने के लिए तैयार रहते थे. उन्होंने राज कँवर की दीवाना लिखी. काम वही किया जो उनको पसंद आया. ये नहीं सोचा कि इसके लिए ज़्यादा पैसे मिल रहे हैं तो कर लूं."

रमन कुमार कहते हैं, "अभिनेता और निर्देशक राकेश रोशन उनके पास कई बार आए. वे चाहते थे कि सागर साहब उनके लिए लिखें और तब उन्होंने कहा था कि तुम्हारे बेटे के लिए उसकी पहली फ़िल्म मैं ज़रूर लिखूंगा. उन्होंने ऋतिक रोशन की पहली फ़िल्म 'कहो न प्यार है' लिखी."

सागर सरहदी

इमेज स्रोत, Bazaar Movie Poster

औरतों के लिए उनका नज़रिया

रमन कहते हैं, "सागर साहब की फ़िल्मों में औरतों को ताक़तवर रूप में ही दिखाया गया है. वे इस बात पर यकीन भी किया करते थे. उनके नाटक 'तन्हाई', 'दूसरा आदमी' में भी यही दिखाया गया है."

"उनके नज़रिए से समाज को बदलने के लिए महिलाओं का आगे आना ज़रूरी है. बाज़ार, कभी-कभी और दूसरा आदमी ये तीन फ़िल्में थीं जो उन्हें बेहद पसंद थीं और वे हमेशा से ही कुछ ऐसा ही नया लिखना चाहते थे."

सागर सरहदी

इमेज स्रोत, Twitter@SagarSarhadi

ज़िन्दगी का सबसे बड़ा दुःख

सागर साहब के दुःख का ज़िक़्र करते हुए रमन कहते हैं, "उन्होंने स्मिता पाटिल को लेकर बेहद खूबसूरत फ़िल्म बनाई थी, जिसका नाम था 'तेरे शहर में'. लेकिन इस फ़िल्म को कभी रिलीज़ नहीं कर पाए. इसकी वजह थी निर्माताओं के साथ फाइनेंस के झगड़े. उन्होंने कहानी लिखी, उसका निर्देशन भी किया था."

"इस फ़िल्म के रिलीज़ नहीं होने का मलाल उन्हें आज तक था. हाल के सालों में भी जब भी मिलते थे तो उस फ़िल्म का ज़िक़्र होता ही था. एक और फ़िल्म 'चौसर' थी, जो पूरी तरह से तैयार थी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पहली फ़िल्म थी. इसे फिर से रिलीज़ करने की बात चल रही थी, लेकिन लॉकडाउन हो गया तो रिलीज़ नहीं हो सकी. मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में इस फ़िल्म को आप ज़रूर किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकेंगे, क्योंकि वे इसे रिलीज़ करना चाहते थे."

खुशवंत सिंह और सागर सरहदी

इमेज स्रोत, Twitter@SagarSarhadi

इमेज कैप्शन, खुशवंत सिंह और सागर सरहदी

न बड़े घर की चाह, न ही गाड़ी की

रमन कुमार कहते हैं कि, "उन्हें न बड़े घर का शौक था और न ही गाड़ियों का. साइन में उनका एक घर था. उसी में वे अकेले रहा करते थे क्योंकि वे शादीशुदा नहीं थे. उन्होंने खुद ये फ़ैसला लिया था कि वे कभी शादी नहीं करेंगे. यह फ़ैसला उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में ही कर लिया था."

"उन्होंने कहा था कि वे शादी इसलिए नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें अपने काम के साथ किसी तरह का समझौता न करना पड़े. वे कहते थे कि मैं वही लिखूंगा जो मैं चाहूंगा इसके लिए मुझे अगर ज़्यादा पैसे भी मिले तो नहीं चाहूंगा. घर पर न बीवी थी, न बच्चे लेकिन वे कभी अकेले हुए नहीं."

"उनकी किताबें और नाटक से जुड़े लोग अक्सर उनके पास रहा करते थे. उन्हें आज भी नाटक लिखने का शौक था और वो लिखते भी थे. थिएटर ग्रुप के लोग अक्सर उनके साथ रहे."

सागर सरहदी

इमेज स्रोत, Twitter@SagarSarhadi

उनका घर पुस्तकालय जैसा लगता

जाने माने निर्देशक और निर्माता रमेश तलवार सागर सरहदी के भतीजे हैं. वे इत्तेफ़ाक़, त्रिशूल, कभी कभी, काला पत्थर, दीवार जैसी फ़िल्म के सहायक निर्देशक रहे और उन्होंने 'दो आदमी', 'बसेरा', 'दुनिया' जैसी फ़िल्मों का निर्देशन किया है.

रमेश तलवार कहते हैं, "उन्हें किसी भी तरह का कष्ट नहीं था, वो अपनी ज़िंदगी में बेहद खुश रहा करते थे. बढ़ती उम्र के कारण घर पर ही रहते थे. मेरे सगे चाचा थे. शुरू से ही मैं उनसे बहुत प्रभावित रहा हूँ."

"उन्होंने जब फ़िल्मों में क़दम रखा, तब एक जैसी फ़िल्में लिखी जा रही थी. लेकिन वे उस दौर में भी अलग काम कर रहे थे. जब भी किसी फ़िल्म की कहानी लिखनी होती वे एकांत में जाना पसंद करते थे. कभी खंडाला तो कभी किसी और जगह पर. उन्हें किताबों से बेहद प्यार रहा है उनका घर किताबों से ही भरा हुआ है."

"उनका घर ऐसा लगता है जैसे किसी कॉलेज की लाइब्रेरी ो. उनके घर पर 70 फ़ीसद किताबें और 30 फ़ीसद वे रहा करते थे. उन्हें आज भी लिखना पढ़ना पसंद था. रोज़ सुबह 5 बजे उठकर किताबे पढ़ा करते थे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)