यूजीसी ने जारी की 24 फ़र्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट: आज की बड़ी ख़बरें

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Thomas Pajot/Getty Images

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने गुरुवार को 24 फ़ेक और ग़ैर-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थानों की एक लिस्ट जारी की है. इसमें सबसे ज़्यादा फ़ेक संस्थान उत्तर प्रदेश और दूसरे नंबर पर दिल्ली के हैं.

यूजीसी अधिनियम के सेक्शन 23 के अनुसार वैध तरीके से स्थापित संस्थानों के अलावा अन्य किसी भी संस्थान को यूनिवर्सिटी शब्द के इस्तेमाल का अधिकार नहीं है.

यूजीसी ने अपने नोटिफ़िकेशन में कहा, "छात्रों और जनता को सूचित किया जाता है कि वर्तमान समय में 24 स्वघोषित और ग़ैर मान्यता प्राप्त संस्थान सक्रिय हैं जो यूजीसी एक्ट का उल्लंघन करते हैं. इन्हें फ़ेक यूनिवर्सिटी घोषित किया जा रहा है और ऐसे संस्थानों के पास डिग्री देने का कोई अधिकार नहीं हैं."

यूजीसी की लिस्ट के अनुसार दिल्ली में सात, कर्नाटक, केरल, पुडुच्चेरी, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में एक-एक, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दो-दो और उत्तर प्रदेश में आठ संस्थान फर्जी हैं. इनमें से कुछ प्रमुख संस्थानों कि लिस्ट इस तरह से हैं.

•कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज, दिल्ली

•यूनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी, दिल्ली

•वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

•एडीआर-सेंट्रिक ज्यूडिशियल यूनिवर्सिटी, राजेंद्र प्लेस दिल्ली

•इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली

•विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

•अध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रोहिणी. दिल्ली

•वारणसेय संस्कृत विवि, वाराणसी, उत्तर प्रदेश / जगतपुरी, दिल्ली

•महिला ग्राम विद्यापीठ/ विवि (वीमेंस यूनिवर्सिटी), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

•गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

•नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश

•नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

•उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, मथुरा, उत्तर प्रदेश

•महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश

•इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद्, नोएडा, उत्तर प्रदेश

•नव भारत शिक्षा परिषद्, राउरकेला, ओडिशा

•नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मयूरगंज, ओडिशा

•श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी

•क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर, आंध्र प्रदेश

•डागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, बेलगाम, कर्नाटक

•सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, कृष्णाटम्, केरल

•राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र

•इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, चौरंगी रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

•इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेसिन एंड रिसर्च, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

यौन हिंसा

इमेज स्रोत, Lin Shao-hua/Getty Images

अलीगढ़ में गैंगरेप की शिकायत के बाद एफ़आईआर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला ने अपने साथ कथित गैंगरेप का आरोप लगाया है. अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षण (ग्रामीण) शुभम पटेल ने बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा से बात करते हुए कहा कि महिला ने 112 पर फोन करके अपने साथ गैंगरेप होने की सूचना दी है.

उन्होंने बताया, "महिला की शिकायत पर गैंगरेप की धाराओं में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है. हमारी एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना कर सबूत जुटाए हैं. महिला का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है."

उन्होंने बताया कि महिला ने बताया है कि घटना सुबह साढ़े 11 बजे की है. मौके का मुआयना करने वाले पुलिस अधिकारी शुभम पटेल के मुताबिक महिला और अभियुक्तों के बीच विवाद भी था. इस एंगल से भी घटना की जांच की जा रही है.

उनका कहना है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. रिपोर्टों के मुताबिक गैंगरेप का आरोप करने वाली महिला अनुसूचित जाति से है लेकिन पुलिस ने बीबीसी से अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

पुलिस के मुताबिक पिछले तीन चार दिन से महिला का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला की उम्र पैंतीस वर्ष है. वो शादीशुदा है या नहीं इस बारे में भी पुलिस ने जानकारी नहीं दी है.

पायल घोष

इमेज स्रोत, @IMPAYALGHOSH

पायल घोष ऋचा चड्ढा से माफ़ी माँगने के लिए तैयार हैं

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष मानहानि के एक मामले में ऋचा चड्ढा से माफ़ी माँगने के लिए तैयार हो गई हैं. पायल घोष ने फ़िल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की थी.

पायल घोष ने साल 2013 में अनुराग कश्यप के ऊपर अपने साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने उनकी शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज कर ली है. पायल घोष ने अपने जिस वीडियो में अनुराग पर आरोप लगाया था, उसमें हुमा क़ुरैशी और ऋचा चड्ढा का भी नाम लिया था.

ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया था कि उन्होंने अभिनेत्री पायल घोष को ग़लत तरीक़े से उनका (ऋचा चड्ढा का) नाम घसीटने के आरोप में क़ानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस का कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने मानहानि का केस कर दिया था.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई के दौरान पायल घोष के वकील नितिन सपपुते ने कहा कि उनकी मुवक्किल (पायल घोष) अपने बयान को वापस लेने और ऋचा चड्ढा से माफ़ी माँगने के लिए तैयार हैं. अदालत ने 12 अक्तूबर को अगली सुनवाई की तारीख़ तय की है.

अदालत ने कहा है कि उससे पहले वो ऋचा चड्ढा से सुलह कर सकती हैं. जिस दौरान अदालत में सुनवाई हो रही थी, उसी वक़्त पायल घोष ने ट्वीट कर कहा कि ऋचा चड्ढा के ख़िलाफ़ उनके मन में कुछ नहीं है.

पायल घोष कौन हैं?

पायल 2017 में 'पटेल की पंजाबी शादी' फ़िल्म में अभिनेता परेश रावल की बेटी बनी थीं. पायल बॉलीवुड की कोई लोकप्रिय चेहरा नहीं हैं. इन्होंने दक्षिण भारत की कुछ फ़िल्मों में भी काम किया है. इनका ज़्यादातर काम तेलुगू फ़िल्मों में है. पायल लोकप्रिय टीवी शो साथ निभाना साथिया 2 में भी दिखी थीं.

तेजस ट्रेन

इमेज स्रोत, INDRANIL MUKHERJEE/AFP via Getty Images

तेजस ट्रेनों की सर्विस 17 अक्टूबर से दोबारा शुरू होगी

भारत सरकार के नियंत्रण वाली कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने तेजस ट्रेनों (लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई) की सर्विस फिर से शुरू करने का फ़ैसला किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ कंपनी ने बुधवार को बताया कि 17 अक्टूबर से इनकी सेवा फिर से शुरू किए जाने की संभावना है.

कोरोना महामारी के कारण ये दोनों ट्रेन सेवाएं 19 मार्च से स्थगित थीं.

आईआरसीटीसी ने कहा है कि रेल मंत्रालय ने इस रेल सेवा को फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है और इसकी बुकिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.

कोविड प्रोटोकॉल के तहत एक सीट के बाद वाली सीट खाली रखी जाएगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके.

तेजस ट्रेन के सभी यात्रियों को कोविड-19 प्रोटेक्शन किट मुहैया कराया जाएगा जिसमें मुसाफ़िरों को हैंड सैनिटाइज़र की बोतल, फेस मास्क, फेस शील्ड और एक जोड़ी दस्ताने दिए जाएंगे.

सुशांत सिंह राजपुत

इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES

सुशांत सिंह राजपूत केस: वकील ने एम्स की रिपोर्ट पर शक जताया

अभिनेता सुशांत सिहं राजपूत की मौत का मामला अभी भी थमता नज़र नहीं आ रहा है. एम्स के सात डॉक्टरों के फॉरेंसिंक मेडिकल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हत्या नहीं बताया था और साफ़ कहा था कि उनकी मौत की वजह ख़ुदकुशी थी.

डॉक्टर सुधीर गुप्ता इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे.

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के अपने घर में मृत पाए गए थे. एम्स बोर्ड ने अपने निष्कर्षों से सीबीआई को अवगत करा दिया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई कर रही है. लेकिन उनके परिवार के वकील विकास सिंह का कहना है कि उन्हें एम्स की रिपोर्ट पर शक है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार विकास सिंह ने सीबीआई निदेशक को एक ख़त लिखा है और एम्स की फ़ॉरेंसिक रिपोर्ट पर शक का इज़हार करते हुए सीबीआई निदेशक से अपील की है कि एक दूसरी फ़ॉरेंसिक टीम को इसकी जाँच का ज़िम्मा दिया जाए.

विकास सिंह ने डॉ सुधीर गुप्ता पर भी शक जताते हुए कहा कि वो शुरू से ही इस महत्वपूर्ण और अतिसंवेदनशील मामले में मीडिया से बातें कर रहे थे. उनके अनुसार डॉक्टर गुप्ता का काम करने का तरीक़ा 'अनैतिक, ग़ैर-पेशेवर, सरकारी नौकरी के नियमों और एमसीआई दिशा-निर्देश का उल्लंघन है.'

उन्होंने सीबीआई निदेशक से माँग की है कि वो देश के अलग-अलग अस्पतालों से फ़ॉरेंसिक मामलों के सर्वश्रेष्ठ लोगों पर आधारित एख दूसरी टीम बनाएं और उस टीम से सुशांत सिंह के मौत की वजहों की जाँच करवाएं.

डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, SAUL LOEB

अमरीका में बदले एच-1बी नियम, भारतीयों को हो सकता है नुक़सान

ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को एच-1बी वीज़ा के नियमों में बदलाव किए हैं. इसके तहत एच-1बी गैर-आप्रवासी वीजा कार्यक्रम पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ट्रंप प्रशासन का कहना है इसका उद्देश्य अमरीकी श्रमिकों की सुरक्षा करना है, अखंडता को बहाल करना और बेहतर गारंटी देना है ताकि H-1B वीज़ा केवल योग्य लाभार्थियों और याचिकाकर्ताओं को दिया जा सके.

अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव से चार हफ्ते से भी कम समय पहले मंगलवार को होमलैंड सिक्योरिटी विभाग द्वारा जारी किए गए अंतरिम नियम के बाद 'स्पेशिएलिटी ऑक्यूपेशन' की परिभाषा को और कड़ा कर दिया है.

माना जा रहा है कि इस कदम से आईटी सेक्टर मे काम करने वाले हजारों भारतीयों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

कोरोना महामारी के कारण पहले ही एच-1 बी वीज़ा पर काम कर रहे हज़ारों भारतीयों की नौकरियां जा चुकी हैं और उन्हें भारत लौटने पर मजबूर होना पड़ा है.

रिया चक्रवर्ती

इमेज स्रोत, Rhea Chakroborty/Facebook

रिया चक्रवर्ती को हाईकोर्ट से ज़मानत

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से बुधवार को ज़मानत मिल गई.

हालाँकि कोर्ट ने उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की ज़मानत याचिका खारिज कर दी.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

अदालत ने रिया को एक लाख रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर ज़मानत दी है.इससे पहले मंगलवार को एक विशेष अदालत ने नारकोटिक्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मंगलवार को रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी

तीनों को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े कथित ड्रग्स एंगल के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था.

रिया चक्रवर्ती

इमेज स्रोत, Rhea Chakroborty/Facebook

ज़मानत के साथ कोर्ट ने रखी शर्तें

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि ग्रेटर मुंबई से बाहर जाने के लिए रिया को इन्वेस्टिगेशन ऑफ़िसर को जानकारी देनी होगी.

इसके अलावा उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है, वो बिना कोर्ट की इजाज़त के देश से बाहर नहीं जा पाएंगी.

कोर्ट ने सुशांत सिंह के घर में काम करने वाले सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत की को भी जमानत दे दी है.

शैविक के अलावा कोर्ट ने कथित ड्रग डीलर अब्दुल परिहाक को भी ज़मानत देने से इनकार कर दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबर फ़ॉलो भी कर सकतेहैं.)