अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के मामले में अब हुमा क़ुरैशी का बयान, पूर्व पत्नियों ने किया बचाव, ऋचा चड्ढा ने पायल घोष को भेजा क़ानूनी नोटिस

हुमा क़ुरैशी

इमेज स्रोत, Getty Images

निर्देशक अनुराग कश्यप पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के बीच अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी ने अपना बयान जारी किया है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि उनके अनुभव और जानकारी में अनुराग कश्यप ने उनके या किसी और के साथ कोई ग़लत व्यवहार नहीं किया.

उन्होंने लिखा है, "अनुराग और मैंने आख़िरी बार 2012-13 में काम किया था. वे मेरे प्रिय दोस्त हैं और एक बेहद प्रतिभाशाली निर्देशक. मेरे अनुभव और जानकारी में उन्होंने मेरे या किसी और के साथ कोई ग़लत व्यवहार नहीं किया.

हालांकि जो भी ये दावा करता है कि उसके साथ शोषण हुआ है, उसे अथॉरिटी, पुलिस और न्यायालय में रिपोर्ट करनी चाहिए.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

हुमा क़ुरैशी ने क्या लिखा?

हुमा क़ुरैशी ने लिखा, "अब तक मैं कुछ नहीं कह रही थी क्योंकि मैं सोशल मीडिया की लड़ाइयों और मीडिया ट्रायल में विश्वास नहीं रखती हूं. मेरा नाम जिस तरह से इस मामले में घसीटा गया है उसे लेकर मैं गुस्सा हूं. सिर्फ अपने लिए गुस्सा नहीं बल्कि उन सभी औरतों के लिए जिनकी सालों की मेहनत और संघर्ष को उनके काम की जगहों पर ऐसे बेबुनियाद आरोपों के ज़रिए छोटा कर दिया जाता है. मेरी अपील है कि ऐसे नैरेटिव से दूर रहिए.

ये पुरूष और महिला दोनों की ज़िम्मेदारी है कि वे 'मीटू' की गंभीरता को सुरक्षित रखें.

ये मेरा अंतिम जवाब है. कृपया इस बारे में किसी और बयान के लिए मुझसे संपर्क ना करें."

अभिनेत्री पायल घोष ने अपनी जिस वीडियो में अनुराग पर आरोप लगाया था, उसमें हुमा क़ुरैशी और ऋचा चड्ढा का भी नाम लिया था.

कल्कि केकलां

इमेज स्रोत, NurPhoto

अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज ने इंस्टा पोस्ट किया

इससे पहले यौन उत्पीड़न के आरोप पर अनुराग कश्यप की दोनों पूर्व पत्नियों ने अनुराग कश्यप का साथ दिया था.

अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, "अनुराग कश्यप आप रॉकस्टार हैं. महिलाओं को सशक्त करना जैसा आप करते भी रहते हैं और उनके लिए सुरक्षित जगह तैयार करते हैं, वो जारी रखें. मैं इसे सबसे पहले हमारी बेटी के साथ देखती हूँ. दुनिया में जरा सी भी ईमानदारी नहीं बची है और दुनिया बेकार लोगों से भरी हुई है. जितना हर कोई दूसरों से नफ़रत करने में अपनी ऊर्जा लगाता है, उतनी अगर रचनात्मकता में लगाए तो यह दुनिया एक बेहतर जगह होगी."

आरती बजाज ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "अब तक सबसे घटिया स्टंट, पहले इस पर मुझे गुस्सा आया और फिर हंसी आ गई. मैं दुखी हूँ कि आपको इससे गुज़रना पड़ रहा है. आप हमेशा ऊंचाई पर रहें और अपनी आवाज़ उठाना जारी रखें. हम आपको प्यार करते हैं."

छोड़िए Instagram पोस्ट, 1
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त, 1

अनुराग की दूसरी पत्नी कल्कि केकलां ने क्या लिखा?

अनुराग की दूसरी पत्नी कल्कि केकलां ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, "डियर अनुराग, इस सोशल मीडिया के तमाशे को खुद पर हावी नहीं होने दो. आपने अपनी स्क्रिप्ट में औरतों की आज़ादी के लिए लड़ा है. पेशेवर और निजी दोनों ही जगहों पर औरतों की गरिमा की आपने सुरक्षा की है. मैं इस बात की गवाह रही हूँ कि निजी और पेशेवर दोनों ही जगहों पर आपने मुझे अपनी बराबरी का दर्जा दिया है. आप तलाक के बाद भी मेरे सम्मान के लिए खड़े रहे हैं. जब हम साथ नहीं थे तब भी अगर मैं काम की जगहों पर असुरक्षित महसूस करती थी तो उस वक्त आप मेरा साथ देते थे."

उन्होंने आगे लिखा है, "यह एक ख़तरनाक दौर चल रहा है, जब कोई भी नतीजों के बारे में सोचे बिना किसी पर कोई भी आरोप लगा देता है. यह परिवार, दोस्तों और देशों को तबाह कर रहा है. लेकिन इस वर्चुअल ब्लड बाथ से अलग भी एक गरिमामयी जगह है. जहाँ आपके आसपास के लोगों पर ध्यान देने की ज़रूरत है जब वहाँ कोई नहीं देख रहा हो तो. मुझे पता है कि आपको उसके बारे में अच्छे से पता है. अपनी गरिमा मत छोड़ना, मज़बूती से टिके रहो और जो काम कर रहे हो, वो करते रहो. पूर्व-पत्नी की ओर से प्यार."

छोड़िए Instagram पोस्ट, 2
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त, 2

पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, ''अनुराग कश्यप ने मेरे साथ ज़बरदस्ती की. नरेंद्र मोदी जी आपसे अनुरोध है कि इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई कीजिए और देश को पता चले कि हक़ीक़त क्या है. मुझे पता है कि यह कहना मेरे लिए नुक़सानदेह है और मेरी सुरक्षा ख़तरे में है. कृपया मदद कीजिए.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

ऋचा चड्ढा ने पायल घोष को क़ानूनी नोटिस थमाया

सोमवार को ही ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उन्होंने अभिनेत्री पायल घोष को ग़लत तरीके से उनका (ऋचा चड्ढा का) नाम घसीटने के आरोप में क़ानूनी नोटिस भेजा है.

ऋचा चड्ढा ने बताया है कि नोटिस के हार्ड कॉपी के उनके घर पर डिलीवर नहीं होने की स्थिति में उन्होंने पायल को सॉफ्ट कॉपी भेजा है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

पायल ने आरोप लगाया था कि अनुराग कश्यप ने उनके सामने यह कहा था कि ऋचा चड्ढा, माही गिल और हुमा क़ुरैशी जैसी अभिनेत्रियां उनके साथ यौन संबंध बनाने के लिए राजी हो गई थी और वैसी ही उम्मीद वो मुझसे करते हैं.

अनुराग कश्यप और ऋचा चड्ढा दोनों ने ही इन आरोपों से इंकार किया है और ऋचा चड्ढा ने इस तरह से उनका नाम लिए जाने पर क़ानूनी नोटिस भेजा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)