कंगना के बाद अनुराग कश्यप और रणवीर शौरी की तू-तू, मैं-मैं

इमेज स्रोत, The India Today Group
जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हिंदी फ़िल्म इंड्रस्टी पूरी तरह बँटी नज़र आ रही है. एक ओर लोग नेपोटिज़्म का आरोप लगा रहे हैं, तो दूसरी ओर इसे विरोध में तर्क दे रहे हैं.
फ़िल्मकार, अभिनेता, संगीतकार, गायक सब एक दूसरे से उलझे पड़े हैं. कंगना रनौत और अनुराग कश्यप के बीच चल रहे शब्दबाण के बीच अब अभिनेता रणवीर शौरी भी कूद पड़े हैं.
अनुराग कश्यप के ट्वीट्स पर जब रणवीर शौरी ने ट्वीट किया तो अनुराग भड़क उठे और साफ़-साफ़ बात कहने की नसीहत दे डाली.
हुआ यों कि एक दिन पहले फ़िल्मकार अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री कंगना रनौत के एक वीडियो इंटरव्यू का ज़िक्र करते हुआ कहा था कि एक समय कंगना उनकी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी, लेकिन अब वे इस नयी कंगना को नहीं जानते.
अनुराग ने आगे लिखा, "सफलता और ताकत का नशा हर किसी को बराबर बहकाता है, चाहे वो इनसाइडर हो या आउटसाइडर. 'मुझसे सीखिए, मेरे जैसा बनिए' ये बात मैंने 2015 से पहले उसके मुँह से कभी नहीं सुनी थी. और तब से अब तक बात यहाँ आ पहुँची है, जो मेरे साथ नहीं है. वो सब मतलबी और चापलूस हैं."
इन सबके बीच रणवीर शौरी ने ट्वीट किया और लिखा- अब कई स्वतंत्र और फ़िल्म योद्धा मुख्यधारा बॉलीवुड के चाटुकार बन चुके हैं. ये वही लोग हैं जो चौबीसो घंटे, सातों दिन सिस्टम के बारे में लगातार बोला करते थे. जब तक उन्हें मुख्यधारा बॉलीवुड के बहुमूल्य दरवाज़ों से एंट्री नहीं मिल गई. क्या पाखंड है.
आरोप-प्रत्यारोप

इमेज स्रोत, Amy Sussman
इस पर अनुराग कश्यप ने ट्वीट पर रणवीर से पूछा- क्या आपको सच में ऐसा लगता है रणवीर? अगर ऐसा है, तो प्लीज़ इसे विस्तार से बताइए. कौन किसकी चापलूसी कर रहा है.
रणवीर भी कहाँ पीछे रहने वाले थे. उन्होंने जवाबी ट्वीट किया- मैं हमेशा वही कहता हूँ, जो मुझे लगता है. अनुराग आप ये बात अच्छी तरह जानते हैं. मैंने जो कहा है, उसमें कोई स्पष्टता का अभाव नहीं है. यह हर चीज़ की व्याख्या करता है. जहाँ तक नाम लेने की बात है, मैं इसमें विश्वास नहीं करता. मैं किसी पर कींचड़ उछालने की कोशिश नहीं कर रहा हूँ, सिर्फ़ लोगों को ये याद दिला रहा हूँ कि वे कहाँ से आए हैं.
हर मामले पर ट्विटर पर अपनी राय रखने वाले अनुराग कश्यप ने इसके बाद एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए और रणवीर शौरी से कहा कि चलिए इस पर बात करते हैं.
अनुराग कश्यप ने कहा कि वे यहाँ हर चीज़ लिखेंगे. हर इंडस्ट्री की तरह इस इंडस्ट्री में भी सुधार की आवश्यकता है. अनुराग ने ये भी लिखा कि वे अकेले ही काम करते हैं. अनुराग ने ये भी लिखा है किसी ने आउटसाइडर्स के साथ उतना काम नहीं किया है, जितना उन्होंने किया है.
जवाब में रणवीर ने लिखा- मैंने आपका नाम नहीं लिया है. लेकिन आप क्यों नहीं स्वीकार करते कि आप किसके चाटुकार हो. मुझे समझ में नहीं आया कि मेरे अतीत के दर्द से आपका क्या मतलब है. मेरा मनोविश्लेषक बनने की कोशिश मत करो. भरोसा रखिए, मैं आपसे भी ज़्यादा अकेला काम करता हूँ.
कंगना के आरोप

इमेज स्रोत, SUJIT JAISWAL
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे. पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की थी. लेकिन मुंबई पुलिस इस मामले की जाँच भी कर रही है. इस मामले में सुशांत के क़रीबी दोस्तों और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है.
सुशांत की मौत के बाद कंगना ने वीडियो जारी करके कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म और आउटसाइडर्स का मुद्दा भी उठाया था.
कंगना ने कई फ़िल्मी कलाकारों और फ़िल्मकारों के रवैए पर भी सवाल उठाए थे. जिसके कारण उनकी जम कर आलोचना भी हुई कि उन्होंने बिना सोचे समझे इस मामले में कई लोगों को खींचने की कोशिश की है.
आलिया भट्ट के बाद कंगना ने स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू पर भी टिप्पणी की थी. तापसी ने कंगना का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए इनसाइडर और आउटसाइडर पर सवाल पूछे थे. जबकि एक इंटरव्यू में कंगना ने तापसी और स्वरा भास्कर को बी ग्रेड अभिनेत्रियाँ तक कह दिया था.

इमेज स्रोत, Hindustan Times
विवाद यहीं नहीं थमा स्वरा भास्कर ने कंगना पर चुटकी लेते हुए ट्वीट में लिखा- 1955 में 'पाथेर पांचाली' के साथ कंगना जी ने parallel cinema चलाया, 2013 में क्वीन फ़िल्म के साथ फ़ेमिनिज़म शुरू किया पर इस सब से पहले 1947 में उन्होंने भारत को आज़ादी दिलवायी थी. कहत एक अज्ञात चापलूस ज़रूरतमंद आउट्साइडर, चापलूसी का फल (आम) खाते और उँगलियाँ चाटते हुए.
इसके जवाब में कंगना रनौत की टीम ने ट्वीट किया- प्रिय स्वरा भास्कर आप में से कोई भी भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग में पैदा नहीं हुआ था, गैंगस्टर्स माफियाओं और डॉन्स के बाद यह उद्योग खत्म हो गया था. समानांतर सिनेमा की शुरुआत 2014 के साथ हुआ अगर नहीं हुआ तो कृपया हमें सही करें?
स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू पर कंगना की टिप्पणी की आलोचना सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा ने भी की है.
सोनू निगम ने क्या कहा

इमेज स्रोत, AFP
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गायक सोनू निगम ने भी कहा था, "म्यूज़िक इंडस्ट्री में भी अगर गुटबाज़ी ख़त्म नहीं हुई तो यहां से भी कोई बुरी ख़बर आ सकती है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो ज़ारी कर कहा कि फ़िल्मों से बड़ा है म्यूज़िक माफ़िया. म्यूज़िक इंडस्ट्री में जो नए बच्चे आए हैं, वो परेशान हैं. म्यूज़िक इंडस्ट्री के दो लोगों के हाथों में ताक़त है, जिनकी कंपनी है, जो फ़ैसला करते हैं कि इस सिंगर को लो, दूसरों को नहीं. आप लोग ऐसा मत करो. बददुआ बुरी चीज़ होती है."
एक ओर जहाँ सोनू निगम की बात का कई लोगों ने समर्थन किया, वहीं टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने भी एक वीडियो ज़ारी कर अपना पक्ष रखा है.
दिव्या खोसला कुमार ने कहा, "कुछ दिनों से सोनू निगम जी टी-सीरीज और भूषण कुमार के ख़िलाफ़ कैंपेन चला रहे हैं. मैं कहना चाहती हूं कि टी-सीरीज ने आज तक हजारों कलाकारों को ब्रेक दिया है, जो बाहरी हैं, इंडस्ट्री से नहीं जुड़े हैं. मैंने खुद अपनी फिल्म यारियां में 10 न्यूकमर्स को मौका दिया था, जिनमें से रकुलप्रीत, नेहा कक्कड़ और हिमांशु कोहली बड़े कलाकार हो चुके हैं."
दूसरी ओर सोनू निगम को अदनान सामी, सोना महापात्रा, मोनाली ठाकुर, गीतकार समीर, संगीतकार और पार्श्वगायक सलीम मर्चेंट और अलीशा चिनॉय का समर्थन भी मिला.
सुशांत की मौत के बाद फ़िल्मी दुनिया में चल रही बयानबाज़ी लगता नहीं है कि निकट भविष्य में थमने वाली है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













