कंगना और उर्मिला के बीच ज़ुबानी जंग में रामगोपाल वर्मा की इंट्री

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES/THE INDIA TODAY GROUP
कंगना रनौत आजकल बॉलीवुड के कई हस्तियों के साथ ट्विटर पर उलझने की वजह से या फिर अपने बयानों से लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुईं हैं.
हाल ही में फ़िल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के साथ भी ट्विटर पर उनकी तू-तू, मैं-मैं हुई है. बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर कंगना ने सोशल मीडिया पर काफ़ी कुछ लिखा है और कई लोगों से उनकी बहस हुई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हालांकि उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा है कि मैं भले ही बहुत लड़ाकू की तरह लग सकती हूँ लेकिन यह सच नहीं है. मेरा रिकॉर्ड है कि मैंने कभी लड़ाई शुरू नहीं की. अगर कोई यह साबित कर दे तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगी. मैं कभी लड़ाई शुरू नहीं करती लेकिन मैं हर लड़ाई ख़त्म ज़रूर करती हूँ. भगवान कृष्ण ने कहा है कि अगर कोई आपको लड़ाई के ललकारे तो आपको इनकार नहीं करना चाहिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उर्मिला मातोंडकर ने बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन पर इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पूरा देश ड्रग्स के ख़तरे से जूझ रहा है. कंगना को पता होना चाहिए कि उनका राज्य हिमाचल ड्रग्स का गढ़ है. वह शुरुआत वहां से क्यों नहीं करतीं?
इसके बाद कंगना ने उर्मिला के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए एक यूज़र को जवाब में लिखा था कि तुम्हारा नारीवाद तब कहाँ था जब उर्मिला ने मुझे रुदाली और वेश्या कहा था?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इसके अलावा उन्होंने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उर्मिला ऐक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती हैं, वह सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं.
इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा था कि लिबरल ब्रिगेड ने एक बार एक जानेमाने लेखक की वर्चुअल लिंचिंग कर उन्हें शांत करवा दिया था क्योंकि उन्होंने कहा था कि सनी लियोनी को हमारी रोल मॉडल नहीं होना चाहिए. सनी लियोनी को इंडस्ट्री और पूरे भारत में एक कलाकार के तौर पर स्वीकार कर लिया जाता है और अचानक से पोर्न स्टार से तुलना करने पर फ़ेक फ़ेमिनिस्ट्स उसे अपमानजनक बताने लगते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
उर्मिला मातोंडकर राम गोपाल वर्मा की कई फ़िल्मों की हिरोइन रही हैं.
रामगोपाल वर्मा ने टाइम्स नाउ को दिए कंगना के इंटरव्यू को शेयर करते हुए लिखा है, "मैं किसी के साथ ग़लत शब्दों के मामले में बराबरी नहीं करूंगा लेकिन मैं मानता हूँ कि उर्मिला मातोंडकर ने रंगीला, सत्या, कौन, भूत और एक हसीना थी जैसी फ़िल्मों में विविधतापूर्ण जटिल भूमिका निभा कर अपने वर्सेटाइल प्रतिभा को साबित किया है."
उर्मिला के अलावा अनुराग कश्यप से भी ट्विटर पर उनकी लगातार ज़ुबानी जंग हो रही है. कंगना ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "मैं एक क्षत्राणी हूं. सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी. मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
अनुराग कश्यप ने इसके जवाब में लिखा, "बस एक तू ही है बहन - इकलौती मणिकर्णिका. तू ना चार पाँच को ले के चढ़ जा चीन पे. देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं. दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता. तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का. जा शेरनी. जय हिंद."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
इसके बाद भी दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं जारी है और दोनों एक दूसरे को ट्विटर पर ही जवाब दे रहे हैं. इससे पहले जया बच्चन के बयान पर भी कंगना ने उन्हें जवाब दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















