मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी में कौन कौन पहुंचा

देश के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी, श्लोका मेहता के साथ आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

बीते साल दिसंबर में ही उनकी बेटी ईशा अंबानी की शादी भी हुई है. ईशा की शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति गलियारे और खेल जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की थी.

लेकिन सबसे ख़ास था अमरीका की राजनीति में दख़ल रखने वाली हिलरी क्लिंटन का आना. तो डालते हैं एक नज़र उन सितारों पर जो आकाश अंबानी की शादी में बाराती बनकर पहुंचे.

शादी की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थीं. शादी मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी. आकाश की शादी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्लोका मेहता से हो रही है.

साल 2009 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से आईबी डिप्लोमा प्रोग्राम पूरा करने वाले आकाश साल 2013 में अमरीका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिज़नेस-कॉमर्स में ग्रेजुएशन की है.

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आकाश फिलहाल रिलायंस जियोइंफ़ोकॉम लिमिटेड के साथ हैं, जो रिलायंस की 4जी इकाई और रिलायंस के फ़ोकस का नया केंद्र है.

पिछले साल गोवा में दोनों की सगाई हुई थी. जिसमें परिवार के करीबी लोग शामिल हुए.

श्लोका, रसेल मेहता और मोना मेहता की तीसरी संतान हैं. रसेल मेहता रोज़ी ब्लू डायमंड्स के प्रबंध निदेशक हैं. इनकी गिनती दुनिया के बड़े हीरा व्यापारियों में की जाती है.

अंबानी और मेहता परिवार एक दूसरे से अच्छी तरह परिचित हैं. आकाश और श्लोका दोनों ने साथ में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की है.

2009 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद श्लोका ने अमरीका के प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपोलॉजी की पढ़ाई की है.

इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से लॉ में मास्टर्स किया और 2014 से रोज़ी ब्लू डायमंड्स की डायरेक्टर हैं.

श्लोका को किताबें पढ़ने में और समाजसेवा में गहरी रुचि है. वो 2015 में स्थापित कनेक्ट फॉर की सह-संस्थापक भी हैं जो गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के लिए स्वयंसेवक तलाशती है.

बेटी ईशा अंबानी की शादी की भव्यता लोग पहले ही देख चुके हैं और तस्वीरें इस शादी की खूबसूरती भी साफ़ बयां कर रही हैं.

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में भी मुम्बई का अंबानी हाउस फूलों और लाइटों से सजाया गया था.

ईशा अंबानी की शादी एक वीडियो के चलते और भी चर्चा में आ गई थी. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान ईशा की शादी में खाना परोसते नज़र आ रहे थे.

आकाश अंबानी की शादी में शिरकत करने पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा.

सुपरस्टार रजनीकांत भी शादी में शामिल हुए.

रणबीर कपूर और करन जौहर भी शादी में शामिल हुए. करन ने हाल ही में अपनी आने वाली फ़िल्म कलंक का फर्स्ट लुक जारी किया है. वहीं रणबीर कपूर की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र भी जल्दी ही आने वाली है.

जूही अपने पति जय मेहता के साथ शादी में शामिल हुईं.

बॉलीवुड डांस निर्देशिका और फ़िल्म निर्देशिका फ़रहा ख़ान भी इस मौके पर नज़र आईं.

कारोबारी रतन टाटा भी शादी में शामिल हुए.

आनंद महिंद्रा का अंदाज़ कुछ ऐसा रहा.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचई का ये अंदाज़ बहुत कम मौकों पर ही देखने को मिलता है.

आमिर ख़ान अपनी पत्नी किरण राव के साथ.

बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ़ भी अंबानी परिवार के इस जश्न में शरीक़ हुए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)