मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी में कौन कौन पहुंचा

अंबानी परिवार

इमेज स्रोत, Reliance PR

देश के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी, श्लोका मेहता के साथ आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

बीते साल दिसंबर में ही उनकी बेटी ईशा अंबानी की शादी भी हुई है. ईशा की शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति गलियारे और खेल जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की थी.

लेकिन सबसे ख़ास था अमरीका की राजनीति में दख़ल रखने वाली हिलरी क्लिंटन का आना. तो डालते हैं एक नज़र उन सितारों पर जो आकाश अंबानी की शादी में बाराती बनकर पहुंचे.

आकाश अंबानी

इमेज स्रोत, Reliance PR

शादी की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थीं. शादी मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी. आकाश की शादी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्लोका मेहता से हो रही है.

मुकेश अंबानी

इमेज स्रोत, Reliance PR

साल 2009 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से आईबी डिप्लोमा प्रोग्राम पूरा करने वाले आकाश साल 2013 में अमरीका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिज़नेस-कॉमर्स में ग्रेजुएशन की है.

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आकाश फिलहाल रिलायंस जियोइंफ़ोकॉम लिमिटेड के साथ हैं, जो रिलायंस की 4जी इकाई और रिलायंस के फ़ोकस का नया केंद्र है.

जमर्नी के राजदूत माइकल स्टीनीयर

इमेज स्रोत, Reliance PR

इमेज कैप्शन, अंबानी परिवार के साथ ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर

पिछले साल गोवा में दोनों की सगाई हुई थी. जिसमें परिवार के करीबी लोग शामिल हुए.

आकाश अंबानी, नीता अंबानी

इमेज स्रोत, Reliance PR

श्लोका, रसेल मेहता और मोना मेहता की तीसरी संतान हैं. रसेल मेहता रोज़ी ब्लू डायमंड्स के प्रबंध निदेशक हैं. इनकी गिनती दुनिया के बड़े हीरा व्यापारियों में की जाती है.

अंबानी और मेहता परिवार एक दूसरे से अच्छी तरह परिचित हैं. आकाश और श्लोका दोनों ने साथ में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की है.

अंबानी परिवार

इमेज स्रोत, Reliance PR

2009 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद श्लोका ने अमरीका के प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपोलॉजी की पढ़ाई की है.

अंबानी परिवार

इमेज स्रोत, Reliance PR

इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से लॉ में मास्टर्स किया और 2014 से रोज़ी ब्लू डायमंड्स की डायरेक्टर हैं.

श्लोका को किताबें पढ़ने में और समाजसेवा में गहरी रुचि है. वो 2015 में स्थापित कनेक्ट फॉर की सह-संस्थापक भी हैं जो गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के लिए स्वयंसेवक तलाशती है.

सजावट का दृश्य

इमेज स्रोत, Reliance PR

बेटी ईशा अंबानी की शादी की भव्यता लोग पहले ही देख चुके हैं और तस्वीरें इस शादी की खूबसूरती भी साफ़ बयां कर रही हैं.

सजावट का दृश्य

इमेज स्रोत, Reliance PR

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में भी मुम्बई का अंबानी हाउस फूलों और लाइटों से सजाया गया था.

सजावट का दृश्य

इमेज स्रोत, Reliance PR

सजावट का दृश्य

इमेज स्रोत, Reliance PR

ईशा अंबानी की शादी एक वीडियो के चलते और भी चर्चा में आ गई थी. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान ईशा की शादी में खाना परोसते नज़र आ रहे थे.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा

इमेज स्रोत, Reliance PR

आकाश अंबानी की शादी में शिरकत करने पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा.

रजनीकांत

इमेज स्रोत, Reliance PR

सुपरस्टार रजनीकांत भी शादी में शामिल हुए.

करण जौहर और रणवीर कपूर

इमेज स्रोत, Reliance PR

रणबीर कपूर और करन जौहर भी शादी में शामिल हुए. करन ने हाल ही में अपनी आने वाली फ़िल्म कलंक का फर्स्ट लुक जारी किया है. वहीं रणबीर कपूर की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र भी जल्दी ही आने वाली है.

जूही चावला अपने पति जय मेहता के साथ

इमेज स्रोत, Reliance PR

जूही अपने पति जय मेहता के साथ शादी में शामिल हुईं.

फरहा ख़ान

इमेज स्रोत, Reliance PR

बॉलीवुड डांस निर्देशिका और फ़िल्म निर्देशिका फ़रहा ख़ान भी इस मौके पर नज़र आईं.

रतन टाटा

इमेज स्रोत, Reliance PR

कारोबारी रतन टाटा भी शादी में शामिल हुए.

आनंद महिंद्रा

इमेज स्रोत, Reliance PR

आनंद महिंद्रा का अंदाज़ कुछ ऐसा रहा.

सुंदर पिचाई

इमेज स्रोत, Reliance PR

गूगल के सीईओ सुंदर पिचई का ये अंदाज़ बहुत कम मौकों पर ही देखने को मिलता है.

आमिर ख़ान अपनी पत्नी किरण राव के साथ

इमेज स्रोत, Reliance PR

आमिर ख़ान अपनी पत्नी किरण राव के साथ.

बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्राफ

इमेज स्रोत, Reliance PR

बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ़ भी अंबानी परिवार के इस जश्न में शरीक़ हुए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)