तनुश्री दत्ता के आरोपों पर क्या बोले नाना पाटेकर

इमेज स्रोत, AFP
फ़िल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के आरोप पर अभिनेता नाना पाटेकर ने मुंबई में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस ज़रूर बुलाई लेकिन उसमें उन्होंने अपनी सफ़ाई नहीं दी.
नाना पाटेकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मेरे वकील ने इस मामले में कुछ कहने से मना किया है, इसलिए मैं अभी कुछ नहीं कह रहा हूं."
नाना पाटेकर ने ये भी कहा कि वे 10 साल पहले वे इस मुद्दे पर अपनी बात कह चुके हैं कि आरोप ग़लत हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि जो आज सच है वो कल भी सच रहेगा और दस साल बाद भी सच रहेगा.
हालांकि मीडिया के लोगों ने नाना पाटेकर से सफाई देने के लिए काफ़ी ज़ोर डाला लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोला.
मीडियाकर्मियों ने उनका एक तरह से पीछा भी किया लेकिन नाना बोलते रहे कि जब चीज़ें साफ़ होंगी तब वे अपनी बात रखेंगे.
फ़िल्म 'आशिक बनाया आपने' से मशहूर हुईं तनुश्री दत्ता के मुताबिक़, हॉर्न ओके प्लीज़ फ़िल्म के दौरान नाना पाटेकर ने उनसे बदसलूकी की थी.
तनुश्री दत्ता अब अमरीका में रहती हैं और इन दिनों भारत आई हुई हैं. हालांकि वो लंबे वक़्त से फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं. नाना पाटेकर और तनुश्री की 'हॉर्न ओके प्लीज़ ' फ़िल्म 2009 में रिलीज़ हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












