#MeToo फ़िल्मकार विकास बहल पर यौन हमले का आरोप, अनुराग कश्यप ने मानी ग़लती

इमेज स्रोत, Getty Images
'क्वीन' फ़िल्म के निर्देशक विकास बहल, लोकप्रिय लेखक चेतन भगत और टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पूर्व कार्यकारी संपादक गौतम अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.
शनिवार को फ़िल्म, मीडिया और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों पर लगे यौन प्रताड़ना के आरोप से सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म रही.
#MeToo और #TimesUp कैंपेन के तहत भारत में महिलाएं आपबीती बता रही हैं. इसमें अपने साथ हुए दुर्व्यवहारों और प्रताड़ना को सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं. सोशल मीडिया पर ये महिलाएं कुछ सबूत भी पेश कर रही हैं.
इन आरोपों के बाद यह बहस तेज़ हो गई है कि कैसे किसी ऑर्गेनाइजेशन या दफ़्तर के भीतर ही सारी चीज़ें घटित हो रही हैं और किसी को भनक तक नहीं लग रही. यौन उत्पीड़न के आरोपों से जुड़े कई संस्थानों ने अब कार्रवाई की बात कही है.
फ़िल्मकार विकास बहल पर जिस महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है वो फ़ैंटम फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस में काम करती थी. फ़ैंटम के संस्थापक फ़िल्मकार अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंतेना और विकास बहल हैं.

इमेज स्रोत, chetan bhagat
हफ़िंगटन पोस्ट इंडिया को दिए इंटरव्यू में फ़ैंटम प्रोडक्शन हाउस की पूर्व महिलाकर्मी ने विकास बहल पर मई 2015 में गोवा के एक होटल में यौन हमले का आरोप लगाया है.
उस महिला ने कहा है कि यौन हमले की शिकायत उन्होंने अनुराग कश्यप से की थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. उस महिला ने 2017 में फ़ैंटम को छोड़ दिया था. इस शिकायत की पुष्टि करते हुए अनुराग कश्यप ने हफ़िंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा है कि जो भी हुआ वो ग़लत था.
उन्होंने कहा है, ''हमलोगों ने इस मामले को ठीक से हैंडल नहीं किया. हम पूरी तरह से नाकाम रहे. मैं ख़ुद के सिवाय किसी और पर आरोप नहीं लगा सकता हूं. लेकिन मैं अब इसे ठीक से हैंडल करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं. मुझे उस महिला पर पूरा भरोसा है. उस महिला को मेरा पूरा समर्थन है. बहल ने जो भी किया वो डराने वाला है. हमलोग पहले से ही चीज़ों को ठीक करने में लगे हैं. हम इस मामले में जितना कुछ कर सकते हैं, ज़रूर करेंगे.''
अब अनुराग कश्यप ने फ़ैंटम प्रोडक्शन हाउस को ख़त्म करने की घोषणा ट्विटर पर कर दी है. बहल ने क्वीन फ़िल्म महिला सशक्तीकरण को लेकर बनाई थी और उनकी अगली फ़िल्म सुपर-30 आने वाली है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग बहल की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और पीड़ित महिला का समर्थन कर रहे हैं. अलीगढ़ फ़िल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने ट्विटर पर पूछा है कि फ़िल्म इंडस्ट्री बहल के ख़िलाफ़ कब खड़ी होगी?
हंसल मेहता ने कहा है कि वो एक पिता होने के नाते इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनकी बेटी को फ़िल्म इंडस्ट्री में आना चाहिए या नहीं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
फ़िल्म 'क्वीन' की अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी विकास बहल पर इस मामले में कई सवाल खड़े किए हैं. कंगना ने यह भी कहा कि 2015 में 'बॉम्बे वेलवेट' फ़िल्म के प्रमोशनल टूर में उन्हें विकास बहल के कारण असहज होना पड़ा था. कंगना ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में विकास बहल पर आरोप लगाने वाली महिला का समर्थन किया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस इंटरव्यू में विकास बहल पर आरोप लगाते हुए कंगना ने कहा, ''विकास बहल शादीशुदा होने के बावजूद अक्सर एक नई पार्टनर से सेक्स करने की शेखी बघारते थे. मैं किसी के चरित्र का आकलन नहीं करती हूं और न ही किसी के वैवाहिक जीवन का मूल्यांकन, लेकिन आदत बीमारी बन जाए तो कहने में कोई हर्ज नहीं है.''
चेतन भगत पर भी आरोप
इस बीच, एक महिला ने लोकप्रिय लेखक चेतन भगत से हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स को सोशल मीडिया पर साझा किया है. उस महिला के साथ बातचीत में चेतन प्रेम का इज़हार कर रहे हैं और वो ख़ुद के शादीशुदा होने की उपेक्षा कर रहे हैं. इसके ठीक बाद चेतन भगत ने फ़ेसबुक एक पोस्ट लिखकर माफ़ी मांगी. चेतना ने कहा है, ''मुझे मज़बूत जुड़ाव महसूस हो रहा था. शायद मैं मित्रतापूर्ण संबंध को समझ नहीं पाया. मैंने इसे लेकर अपनी पत्नी से भी माफ़ी मांगी है.''

इमेज स्रोत, CHETAN BHAGAT
वहीं, एक और महिला ने गौतम अधिकारी पर बिना अनुमति के किस करने का आरोप लगाया है. गौतम अधिकारी उस वक़्त मुंबई में डीएनए के प्रधान संपादक थे. गौतम अधिकारी का कहना है कि उन्हें उस वाक़ये के बारे में याद नहीं है. टाइम्स ऑफ इंडिया के हैदराबाद के रेजिडेंट एडिटर केआर श्रीनिवास पर भी कई महिलाओं ने दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं.
इस मामले में शनिवार को टाइम्स ऑफ इंडिया के पब्लिशर बीसीसीएल ने एक बयान जारी कर कहा है कि वो इसकी जांच कर रहा है और अगर ऐसा हुआ है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक पूर्व कर्मी ने ट्विटर पर अख़बार के राष्ट्रीय राजनीतिक संपादक और ब्यूरो चीफ़ प्रशांत झा के व्यवहार को असहज करने वाला बताया है. हिन्दुस्तान टाइम्स के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इसकी जांच सोमवार से शुरू हो जाएगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
पिछले महीने जब बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने जाने-माने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया तो उसके बाद से कई महिलाएं सामने आईं. तनुश्री दत्ता ने 2008 में फ़िल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. तनुश्री दत्ता ने फ़िल्मकार विवेक अग्निहोत्री पर भी आरोप लगाया है कि उन्होंने कपड़े उतारने के लिए कहा था.
पिछले हफ़्ते जाने-माने एआईबी कॉमेडी ने उत्सव चक्रव्रती से सभी तरह के संबंध तोड़ने की घोषणा की थी. उत्सव पर एक लेखिका ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उस लेखिका का कहना था कि एआईबी से उसने शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












