तनुश्री दत्ता- नाना पाटेकर केस: बड़े सितारों ने बोलने से क्यों किया ना-ना?

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर

इमेज स्रोत, AFP

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए यौन शोषण के आरोप पर बॉलीवुड सितारे दो धड़ों में बंटे हुए नज़र आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन, सलमान ख़ान और आमिर ख़ान जैसे सितारे इस मसले पर बोलने से साफ़ बच रहे हैं. लेकिन फ़रहान अख़्तर, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा और अनुराग कश्यप जैसे कई सेलिब्रेटी तनुश्री का साथ दे रहे हैं.

फ़िल्म 'आशिक बनाया आपने' से मशहूर हुईं तनुश्री दत्ता के मुताबिक़, हॉर्न ओके प्लीज़ फ़िल्म के दौरान नाना पाटेकर ने उनसे बदसलूकी की थी. नाना पाटेकर की तरफ़ से इस मामले में कोई स्पष्ट सफाई नहीं दी गई है.

तनुश्री दत्ता अब अमरीका में रहती हैं और इन दिनों भारत आई हुई हैं. हालांकि वो लंबे वक़्त से फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं. नाना पाटेकर और तनुश्री की 'हॉर्न ओके प्लीज़ ' फ़िल्म 2009 में रिलीज़ हुई थी.

सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे भारत का #MeToo अभियान बता रहे हैं. लेकिन फ़िल्म के टॉपिक के हिसाब से अक्सर महिला सुरक्षा की बात करने वाले कुछ बड़े सितारे इस मसले पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर रहे हैं.

इनमें पिंक फ़िल्म के दौरान नो मीन्स नो यानी न का मतलब न डॉयलॉग को लगातार दोहराने वाले अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं और टीवी प्रोग्राम सत्यमेव जयते के वक़्त महिलाओं के अधिकारों की बात करने वाले आमिर ख़ान भी.

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, YRF

चुप्पी में जकड़े कौन-कौन से सितारे?

अमिताभ बच्चन से जब मीडिया ने इस मुद्दे पर सवाल पूछा तो वो बोले- ना ही मेरा नाम तनुश्री दत्ता है और ना ही नाना पाटेकर. मैं कैसे उत्तर दूँ आपके प्रश्न का?

आमिर ख़ान ने इस मसले पर कहा, ''मैं सोचता हूं कि बिना किसी मामले की डिटेल जाने मेरा किसी तरह की कोई बात कहना सही नहीं रहेगा. लेकिन मैं ये ज़रूर कहना चाहूंगा कि अगर ऐसा कहीं भी कुछ होता है तो बहुत उदास करने वाली बात है. लेकिन लोग इस मामले की जांच करेंगे, इसलिए अभी इस पर कुछ नहीं कहना चाहिए.''

सलमान ख़ान ने मीडिया की ओर से इस मसले पर सवाल पूछने पर कहा- मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है. अगर मुझे इस बारे में पता होता तो हम देखते. आप जो बात कर रही हैं, मुझे उस बारे में नहीं मालूम.

सलमान ख़ान ने इस सवाल को पूछने वाली पत्रकार से कहा- आप किस इवेंट में आईं हैं मैडम. जिस इवेंट में आईं हैं, उस इवेंट का सवाल पूछिए न.

इसके बाद हँसते हुए सलमान ख़ान ने कहा- इस सेक्शन को लॉक कर दीजिए, सवाल कहीं और से पूछे जाएं.

ये वो सेक्शन था, जहां बैठकर उस महिला पत्रकार ने सलमान से सवाल पूछा था.

तनुश्री दत्ता

इमेज स्रोत, AFP

वो सितारे, जो दे रहे तनुश्री का साथ...

रिचा चड्ढा ने ट्वीट किया, तनुश्री दत्ता का अकेला होना, लोगों का सवाल उठाना दिल दुखाता है. कोई भी महिला ऐसी लोकप्रियता नहीं चाहती है जो विवादों और ट्रोलिंग को जन्म दे. तनुश्री के साथ सेट पर जो हुआ वो ग़लत था.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

कई सितारे ट्विटर पर इस कथित घटनाक्रम की चश्मदीद रही एक पत्रकार जेनिस के कई ट्वीट्स शेयर कर रहे हैं.

इन ट्वीट्स में जेनिस लिखती हैं, ''2008 में बतौर टीवी पत्रकार मैं हॉर्न ओके प्लीज़ के सेट पर गई थी. वहां तनुश्री काफ़ी परेशान दिख रही थीं. नाना पाटेकर और गणेश आचार्य आपस में बात कर रहे थे. कुछ देर बाद शूटिंग शुरू हुई. कुछ शॉट्स के बाद तनुश्री के पास नाना पाटेकर गए. कुछ देर में तनुश्री वहां से चली गईं. शूटिंग फिर रुक गईं. तनुश्री वेनिटी वैन में चली गईं. कुछ देर बाद पुलिस आई. नाना पाटेकर को मैंने कहते सुना- मेरी बेटी जैसी है. इसके बाद तनुश्री के घरवाले आए. उनकी कार पर हमला किया गया...''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

अनुराग कश्यप ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- उम्मीद करता हूं कि ये पढ़कर कोई तनुश्री दत्ता के इरादों पर शक नहीं करेगा.

स्वरा भास्कर भी तनुश्री दत्ता के मीडिया को दिए इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखती हैं- मैं तनुश्री दत्ता पर यकीन करती हूं.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

ट्विंकल खन्ना लिखती हैं, ''तनुश्री दत्ता को जज और बेइज़्ज़त करने से पहले ये पढ़ लीजिए. बिना शोषण के एक अच्छे माहौल में काम करना तनुश्री का अधिकार है.''

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

फ़रहान अख़्तर ने ट्वीट किया, ''घटना के वक्त जेनिस वहां मौजूद थीं. 10 साल बाद भी तनुश्री की कहानी बदली नहीं है. तनुश्री की हिम्मत की दाद देनी चाहिए न कि उनके इरादों पर शक करना चाहिए.''

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

प्रियंका चोपड़ा ने फ़रहान के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा- मैं सहमत हूं, दुनिया को सर्वाइवर्स पर यकीन करना सीखना होगा.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

सोनम कपूर लिखती हैं, ''मुझे तनुश्री और जेनिस की बात पर यकीन है. जेनिस मेरी दोस्त हैं, वो झूठ नहीं बोल सकतीं. ये हम पर है कि हम एक साथ खड़े हों.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)