सेरोगेसी के सहारे भरी इन सितारों की गोद

लीज़ा रे

इमेज स्रोत, Instagram

इमेज कैप्शन, लीज़ा रे ने इंटाग्राम पर शेयर की अपनी जुड़वा बच्चियों की तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेत्री लीज़ा रे दो जुड़वा बच्चियों कि मां बनी हैं. उनको 46 बरस की उम्र में मां बनने का सुख सेरोगेसी के ज़रिए मिला.

मां बनने के करीब तीन महीने बाद उन्होंने ये जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

जॉन अब्राहम के साथ फ़िल्म 'वॉटर' में काम कर चुकीं लीज़ा रे को साल 2009 में ब्लड कैंसर हो गया था. लीज़ा रे ने 2010 में ख़ुद को कैंसर-फ़्री घोषित किया. हालांकि वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाईं.

साल 2012 में लीज़ा ने बिजनेसमैन जेसन देहनी से शादी की और इस साल जून में वह सेरोगेसी के ज़रिए मां बनी हैं. हालांकि उन्होंने इस ख़बर को अब अपने फ़ैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

छोड़िए Instagram पोस्ट
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त

हालांकि लीज़ा रे बॉलीवुड की इकलौती ऐसी कलाकार नहीं हैं जिन्होंने सेरोगेसी या आई वी एफ़ के सहारे मां-बाप बनने का सुख पाया है. इस लिस्ट में कई दूसरे सितारों का भी नाम है.

1. शाहरुख़ ख़ान

शाहरुख ख़ान

इमेज स्रोत, TWITTER

इमेज कैप्शन, शाहरुख़ ख़ान और गौरी ख़ान ने बॉलीवुड में सबसे पहले ली थी सेरोगेसी की मदद

बॉलीवुड में सेरोगेसी के ज़रिए मां-बाप बनने का सिलसिला सबसे पहले शाहरुख़ ख़ान और गौरी ख़ान ने शुरू किया था.

गौरी ख़ान और शाहरुख ख़ान के तीसरे बच्चे का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ. शाहरुख़ और गौरी ने इस बच्चे का नाम अबराम रखा है.

2. आमिर ख़ान

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, TWITTER

इमेज कैप्शन, आमिर ख़ान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ने लिया था सेरोगेसी का सहारा

आमिर ख़ान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ मिलकर सरोगेसी सेलिब्रिटी एजेंसी से संपर्क किया और सेरोगेसी के ज़रिए एक बेटे का सुख पाया.

3. सोहेल ख़ान

सोहेल ख़ान
इमेज कैप्शन, पहले बच्चे के होने के 10 साल बाद उन्होंने लिया था दूसरा बच्चा करने का फ़ैसला

सोहेल और सीमा ख़ान को एक बेटा पहले से था लेकिन अपने पहले बच्चे के होने के 10 साल बाद उन्होंने एक और बच्चे की ख़्वाहिश की. तब सोहेल ख़ान और सीमा ख़ान ने सेरोगेट मदर का सहारा लिया.

4. तुषार कपूर

तुषार कपूर

इमेज स्रोत, TWITTER

इमेज कैप्शन, बॉलीवुड के पहले 'सिंगल' पिता बने थे तुषार कपूर

बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने शादी तो अभी तक नहीं की है लेकिन सेरोगेसी के ज़रिए वो एक बेटे के पिता बन गए हैं. वो इन विट्रो फ़र्टिलाइज़र (आईवीएफ) पद्धति का इस्तेमाल करते हुए पिता बने.

उनके इस फ़ैसले को बॉलीवुड के सभी सितारों ने सराहा था.

5. करण जौहर

करण जौहर

इमेज स्रोत, TWITTER

इमेज कैप्शन, करण जौहर बने सेरोगेसी के ज़रिए पिता

करण जौहर भी सेरोगेसी की मदद से पिता बन चुके हैं. बीते साल मार्च में ट्विटर पर ये ख़बर साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, "मेडिकल साइंस की मदद से मेरे दिल के इन दो टुकड़ों के दुनिया में आने और पिता बनने पर मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.पिता बनने की सारी ज़िम्मेदारियों को समझने के बाद मैं ये इमोशनल फ़ैसला ले पाया था."

6. कृष्णा और कश्मीरा शाह

कृष्णा

इमेज स्रोत, TWITTER

इमेज कैप्शन, कृष्णा भी लिए थे सेरोगेसी का सहारा

कॉमेडियन कृष्णा और कश्मीरा शाह ने भी जुड़वा बच्चे सेरोगेसी की मदद से पाए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)