तुषार बने 'सिंगल' पिता

इमेज स्रोत, tushar FB page

बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर पिता बन गए हैं. ख़ास बात ये है कि ये बच्चा उन्हें सेरोगेसी और आईवीएफ तकनीक के जरिए प्राप्त हुआ है.

तुषार शादी के बिना इन विट्रो फ़र्टिलाइज़र (आईवीएफ) पद्धति का इस्तेमाल करते हुए पिता बने हैं.

इससे पहले आमिर ख़ान और उनकी पत्नी किरण राव शादी के छह साल बाद इसी पद्धति के जरिए पुत्र 'आज़ाद' के पेरेंट्स बने थे.

इमेज स्रोत, tushar instagram

तुषार ने इसकी जानकारी देती हुए कहा, "पिछले हफ्ते मैं आईवीएफ और सेरोगेसी पद्धति के जरिए पिता बन गया हूं. बेटा 'लक्ष्य' पूरी तरह स्वस्थ है."

तुषार पिता बनने पर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि 'पिता बनकर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. ये अलग ही फ़ीलिंग है.'

वहीं तुषार के माता-पिता जीतेंदर और शोभा कपूर उनके इस फ़ैसले से बेहद ख़ुश हैं. जीतेंदर ने कहा कि तुषार एक बहुत होनहार बेटा है और उन्हें उम्मीद है कि 'लक्ष्य' के लिए वो एक अच्छे पिता साबित होंगे.

इमेज स्रोत, tushar FB page

उन्होंने कहा- 'तुषार ने सरोगेसी के जरिए पिता बनने की इच्छा जताई थी जिसके बाद मुंबई के जस्लोक अस्पताल में आईवीऍफ़ डिपार्टमेंट हेड डॉक्टर फिरूजा पारिख की देखरेख में बच्चे का जन्म हुआ.'

डॉक्टर पारिख ने तुषार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि सेलेब्रिटी होते हुए तुषार ने जो किया वो वाकई एक साहसिक निर्णय है.

इमेज स्रोत, AFP

तुषार कपूर के अलावा आमिर ख़ान, किंग ख़ान शाहरुख़ औक कई अन्य अभिनेताओ ने इस पद्धति का इस्तेमाल किया है.

सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा ने भी अपना दूसरा बेटा योहान सेरोगेसी पद्धति के जरिए ही प्राप्त किया था.

इमेज स्रोत, PR Agency

शाहरुख़ ख़ान और उनकी पत्नी गौरी ने भी 2012 में आईवीएफ और सरोगेसी पद्धति अपनाकर 'अब्राम' के पेरेंट्स बनने का सुख़ प्राप्त किया था.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)