अकादमी अवॉर्डस 2018: किस फ़िल्म को मिला ऑस्कर अवॉर्ड?

इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2018
बेस्ट फ़िल्म: द शेप ऑफ वॉटर
बेस्ट डायरेक्टर: गीलर्मो डेल टोरो, द शेप ऑफ वॉटर
बेस्ट एक्टर: गैरी ओल्डमैन, डार्केस्ट आर
बेस्ट एक्ट्रेस: फ्रांसेस मैकडोरमेंड, फ़िल्म थ्री बिलबोर्डस
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर:सैम रॉकवेल, थ्री बिलबोर्डस
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस:ऐलीसन जैनी, आई टोन्या
द शेप ऑफ वॉटर फ़िल्म को सबसे ज़्यादा चार अवॉर्ड्स मिले.
लॉस एजेंलिस में 90वें अकादमी अवॉर्ड्स समारोह में श्रीदेवी, शशि कपूर को भी श्रद्धांजलि दी गई.

इमेज स्रोत, @TheAcademy
प्रमुख ऑस्कर बटोरने के मामले में डनकर्क, थ्री बिलबोर्ड और कोको जैसी फ़िल्में रहीं.
डनकर्क को आठ और थ्री बिलबोर्ड्स को सात कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था. जबकि शेप ऑफ वॉटर को 13 नॉमिनेशन मिले थे.

इमेज स्रोत, Reuters
किस सितारे को किस कैटेगिरी में मिला ऑस्कर
फ़िल्म एडिटिंग:डनकर्क (ली स्मिथ)
फ़िल्म एडिटिंग:रिमेमबर मी, फ़िल्म कोको (म्यूज़िक, लिरिक्स- क्रिस्टम एंडरसन लोपेज़ और रॉबर्ट लोपेज़)
ओरिजिनल स्कोर: द शेप ऑफ वॉटर
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी: ब्लेड रनर 2049 (रोजर ए डेकिंस, जिन्हें 14 बार ऑस्कर में नामांकन मिला.)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (फीचर): इकारस
बेस्ट साउंड एडिटिंग: डनकर्क (रिचर्ड किंग और एलेक्स गिबसन)
बेस्ट साउंड मिक्सिंग: डनकर्क
ओरिजनल स्क्रीनप्ले: गेट आउट, जॉर्डन पीले
प्रोडक्शन डिज़ाइन:द शेप ऑफ वॉटर

इमेज स्रोत, FOXSEARCHLIGHT/TRAILER
फॉरेन लेंगुएज फ़िल्म: ए फंटास्टिक वूमेन
एनीमेटेड फीचर फिल्म:कोको
विज़ुअल इफेक्ट्स: ब्लेड रनर 2049
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: हेवन इज द ट्रैफिक जेम ऑन द 405 (फ्रैंर स्टेफेल)
एडेपटेड स्क्रीनप्ले: कॉल मी बाय योर नेम (जेम्स इवोरी)
कार्यक्रम की शुरुआत जिमी कमेल ने की. अमरीकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति माइक पेंस पर जिमी ने अपनी शुरुआती भाषण में तंज किया.
जिमी ने कहा, ''हम पैसा कमाने के लिए कॉल मी बाय योर नेम जैसी फ़िल्मी नहीं बनाते हैं. हम इन्हें इसलिए बनाते हैं ताकि माइक पेंस को परेशान कर सकें.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












