चिरनिद्रा में लीन श्रीदेवी आख़िरी सफ़र पर.. अलविदा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, EXPANDBLES

इमेज स्रोत, EXPNADBLES
श्रीदेवी को अलविदा कहने और श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे और उनके फ़ैंस मुंबई के सेलीब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में इकट्ठा हुए.

इमेज स्रोत, Expandable
फिलहाल श्रीदेवी के शव को विले पार्ले समाज दाह संस्कार स्थल लेकर जाया जा रहा है.

इमेज स्रोत, EXPANDBLE
सड़कों पर श्रीदेवी के समर्थकों की भीड़ है

इमेज स्रोत, DIVYAKANT SOLANKI/EPA
शनिवार को दुबई में उनका निधन हो गया था. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया और अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के एक क्लब में रखा गया है.

इमेज स्रोत, DIVYAKANT SOLANKI/EPA
बुधवार शाम श्रीदेवी का अंतिम संस्कार होना है. 54 वर्षीय श्रीदेवी का दुबई के एक होटल के एक कमरे के बाथटब में शव पाया था.

दुबई पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया कि श्रीदेवी की मौत होश खो देने के बाद दुर्घटनावश डूबने से हुई.

इमेज स्रोत, EXPANDABLE/PR
श्रीदेवी का नाम बॉलीवुड की उन चंद अभिनेत्रियों में लिया जाता है जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की गारंटी के तौर पर देखा जाता था.

इमेज स्रोत, EXPANDABLE/PR
इसे त्रासदी ही कहा जाएगा कि आज से ठीक 21 साल पहले 28 फरवरी के दिन ही श्रीदेवी की 'जुदाई' रिलीज़ हुई थी.

इमेज स्रोत, EXPANDABLE/PR
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक औरट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















