चार दिन में 'पद्मावत' की कमाई 100 करोड़ के पार

इमेज स्रोत, TWITTER
बहुचर्चित निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की विवादों में घिरी फ़िल्म 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.
विरोध प्रदर्शनों के कारण चार राज्यों में ये फ़िल्म प्रदर्शित नहीं हुई है और जहाँ-जहाँ फ़िल्म रिलीज़ हुई है, वहाँ भी कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए थे.
बॉक्स ऑफ़िस रिपोर्ट

इमेज स्रोत, PADMAVAT/FB
- बुधवार (सीमित प्रदर्शन): 05 करोड़
- गुरुवार: 19 करोड़
- शुक्रवार: 32 करोड़
- शनिवार: 27 करोड़
- रविवार: 31 करोड़
लेकिन पहले सप्ताह में पदमावत की कमाई की रिपोर्ट आ गई है. फ़िल्म ने पहले सप्ताह में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ रविवार के आँकड़ों को मिलाकर भारत में पदमावत ने 114 करोड़ का व्यवसाय कर लिया है.
यही नहीं फ़िल्म ने अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. तरण आदर्श के मुताबिक़ फ़िल्म ने ख़ासतौर पर ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में अच्छा व्यवसाय किया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बुधवार को 'पद्मावत' का सीमित प्रदर्शन किया गया था. उस दिन फ़िल्म ने पाँच करोड़ की कमाई की. गुरुवार को फ़िल्म ने 19 करोड़ कमाए, जबकि शुक्रवार को 32, शनिवार को 27 और रविवार को 31 करोड़ की कमाई की.
विवाद
संजय लीला भंसाली की ये फ़िल्म शूटिंग के समय से ही विवादों में रही है. शूटिंग के दौरान भी फ़िल्म के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए थे. करणी सेना और अन्य राजपूत संगठनों का आरोप है कि इस फ़िल्म में रानी पद्मावती को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया है.

इमेज स्रोत, AFP
बाद में विरोध के कारण फ़िल्म का नाम बदलकर 'पद्मावत' कर दिया गया. फिर भी विरोध प्रदर्शन नहीं रुके. गुरुग्राम से लेकर मुजफ़्फ़रपुर तक सिनेमाघरों में तोड़-फोड़ हुई और वाहनों को आग लगाया गया.
विरोध के कारण हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में फ़िल्म प्रदर्शित भी नहीं की गई.
लेकिन पहले सप्ताह के आँकड़े बताते हैं कि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई कर रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












