अमिताभ के साथ फ़िल्म बनाने की ख़्वाहिश: रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी

इमेज स्रोत, Universal PR

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी के लिए

हिंदी फ़िल्मों में अक्सर सीक्वल दर्शकों को लुभा नहीं पातीं, लेकिन रोहित शेट्टी की गोलमाल सिरीज़ को दर्शकों से खूब वाहवाही मिली है.

हालांकि गोलमाल सिरीज़ की पहली फ़िल्म बनाते समय इंडस्ट्री के लोगों को लगा था कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन मिलकर 'डिज़ास्टर' करने जा रहे हैं.

अजय देवगन, रोहित शेट्टी, गोलमाल

इमेज स्रोत, Universal PR

लोगों को लगा हम 'डिज़ास्टर' फ़िल्म बना रहे

रोहित शेट्टी ने गोलमाल सिरीज़ की पहली फ़िल्म का ज़िक्र करते हुए कहा, "जब पहली गोलमाल बनी तो यही दुआ थी की बस चल जाए क्योंकि मैं एक एक्शन डायरेक्टर और अजय देवगन एक्शन हीरो थे. इंडस्ट्री में सबको लगा कि हम डिज़ास्टर फ़िल्म बना रहे हैं, तो बस यही चाहते थे की फ़िल्म चल जाए."

दर्शकों को गोलमाल सिरीज़, सिंघम और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी मनोरंजक फ़िल्में दे चुके रोहित शेट्टी का कहना है कि निर्देशक को दर्शकों का प्यार और पहचान मिलना बहुत ही दुर्लभ है, लेकिन उन्हें ये मिला है.

रोहित शेट्टी

इमेज स्रोत, Universal PR

दर्शकों का प्यार मुझे मिला

उनका मानना है कि दर्शक उन्हें पहचानते हैं क्योंकि उनकी फ़िल्में सैटेलाइट पर हर हफ़्ते आती हैं, और उनके चेहरे को रियलिटी शो के ज़रिए भी पहचान मिली है. यही कारण है कि उनकी बनाई फ़िल्मों की सफलता का श्रेय भी उन्हें ही मिला है.

रोहित शेट्टी का कहना है कि वो कभी हॉरर या ऐसी फ़िल्में नहीं बनाएंगे जिसे एक परिवार साथ बैठकर नहीं देख सके. वो बच्चे, बुज़ुर्ग और हर उम्र के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए फ़िल्में बनाते हैं.

गोलमाल के सेट पर रणवीर सिंह

इमेज स्रोत, Universal PR

बच्चन के साथ फ़िल्म बनाने की चाहत

अमिताभ बच्चन के साथ ख़ास रिश्ता रखने वाले रोहित शेट्टी उनके साथ एक कॉमर्शियल फ़िल्म करना चाहते हैं.

वो कहते हैं, "बच्चन साहब पसंदीदा अभिनेता हैं. कुछ घटनाएं निजी ज़िन्दगी में हुई हैं जिसकी वजह से वो मेरे बहुत करीब हैं. वो हमारे लिए जीती-जागती मिसाल हैं. इस उम्र में भी वो इतने बड़े स्टार हैं. उन्होंने सिखाया है कि काम सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है. मैं बस एक स्क्रिप्ट ढूंढ रहा हूं उनके लिए, जो एक हार्डकोर कॉमर्शियल फ़िल्म हो. ये ख़्वाहिश है."

रोहित शेट्टी सिंघम और गोलमाल को अपनी फ़िक्स्ड डिपॉज़िट फ़िल्में मानते हैं जिसे वो बनाते रहेंगे.

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित गोलमाल-4 इस दिवाली 20 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)