अजय देवगन ने नहीं होने दी मेरी शादी: तब्बू

तब्बू

इमेज स्रोत, Instagram Tabu

बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में अपने सिंगल होने की वजह अजय देवगन को बताया है.

उल्लेखनीय है कि तब्बू की डेब्यू फ़िल्म थी 'विजयपथ' और इस फ़िल्म का एक गाना 'रूक, रुक, रुक अरे बाबा रुक' बेहद लोकप्रिय हुआ था.

वैसे 'विजयपथ' के 1994 में रिलीज़ होने के 21 साल बाद दोनों ने एक साथ 'दृश्यम' (2015) में भी काम किया. वैसे ये दोनों गोलमाल-4 में भी एक साथ नज़र आएंगे.

तब्बू ने इस इंटरव्यू में कहा, ''जब वे युवा थे तो अजय देवगन और उनके कज़न उन पर गहरी नज़र रखते थे. मुझसे कोई लड़का बातचीत करता दिखता था तो वे मारने की धमकी देने लगे थे. अगर मैं सिंगल हूं तो उनकी बदमाशी ज़िम्मेदार है.'' अजय देवगन तब्बू के पड़ोसी रहे हैं.

अजय देवगन

इमेज स्रोत, Instagram

तब्बू ने कहा, ''अजय देवगन को इसके लिए पछतावा होना चाहिए. मैंने अजय देवगन को कहा है कि वह मेरी शादी के लिए कोई लड़का ढूंढें.'' तब्बू और अजय देवगन रोहित शेट्टी की अगली फ़िल्म गोलमाल 4 में काम कर रहे हैं.

पिछले कुछ सालों में तब्बू ने हैदर, दृश्यम और फितूर में जैसा अभिनय किया है उसकी ख़ूब तारीफ़ हो रही है.

अब तब्बू कॉमेडी में भी हाथ आजमा रही हैं. तब्बू ने मुंबई मिरर से कहा, ''मैं लंबे समय से हल्की-फुल्की फ़िल्में करना चाह रही थी क्योंकि मेरी मां रोने-धोने वाली फ़िल्मों से परेशान हो गई हैं. कई लोग मुझसे कह रहे हैं कि वे उनको बीवी नंबर वन और फिर हेरा फेरी जैसी फ़िल्मों में काम करना चाहिए.''

तब्बू

इमेज स्रोत, Getty Images

तब्बू ने गोलमाल 4 में काम करने का अनुभव भी साझा किया है. इस फ़िल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, कुनाल खेमु, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और नील नितिन मुकेश हैं. तब्बू ने कहा कि वह रोहित के साथ पहली बार काम कर रही हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)