हीरो को ही मिले ज़्यादा पैसा: तब्बू

इमेज स्रोत, universal
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
बॉलीवुड में काम करने वाली लगभग सभी अभिनेत्रियों को ये शिक़ायत रहती है कि उन्हें अभिनेताओं से कम पैसा दिया जाता है.
लेकिन तब्बू ने इस आम राय से हटकर एक चौंकाने वाली बात कही है कि फ़िल्म के हीरो को ही ज़्यादा पैसा मिलना चाहिए.
लेकिन वो ऐसा कह क्यों रही हैं ?
नाम की क़ीमत

इमेज स्रोत, universal pr
आमतौर पर मीडिया और सुर्खियों से दूर रहने वाली तब्बू अपने आने वाली फ़िल्म 'दृश्यम' के लिए मीडिया से मुख़ातिब हुई.
इस दौरान जब बीबीसी से हुई ख़ास मुलाक़ात में उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वो बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को मिलने वाले कम पैसे से नाखुश हैं तो उनका जवाब था, "इसमें नाराज़गी कैसी, किसी भी फ़िल्म में पैसा उस कलाक़ार को ज़्यादा मिलनाा चाहिए जिसके नाम से फ़िल्म चलती है."
तब्बू मानती हैं, "दर्शक भी हीरो का नाम सुनकर ही थिएटर जाते हैं और डिस्ट्रीब्यूटर भी उसी पर पैसा लगाता है. यहां तक कि फ़िल्म के फ्लॉप होने का जिम्मेदार भी अभिनेताओं को ही ठहराया जाता है. जिसके कंधे पर फ़िल्म रखी होती है, उसी को ज़्यादा पैसे मिलने चाहिए, चाहे वो औरत हो या मर्द "
मलाल

इमेज स्रोत, manmohan shetty
तब्बू की आने वाली फ़िल्म दृश्यम में उनके साथ मुख्य भूमिका में अजय देवगन हैं लेकिन इस फ़िल्म में दोनो प्रेमी प्रेमिका नहीं बल्कि दुश्मनों की तरह आमने सामने हैं.
तब्बू और अजय पूरे 15 साल बाद एक साथ नज़र आएंगे और इससे पहले वो 1999 में गोविंद निहलानी द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'तक्षक' में नज़र आए थे.
लंबे अरसे तक अजय के साथ फ़िल्म न कर पाने पर अफ़सोस जताते हुए वो कहती हैं, "अजय के साथ काम न कर पाने का मुझे मलाल है. हम बचपन के दोस्त हैं और दोनों के पास कभी न खत्म होने वाली बातें हैं."
साथ कोई कहानी न मिलने को इसका कारण बताते हुए तब्बू ने बताया वो और अजय सिर्फ़ प्रोफ़ेशनल ही नहीं परिवारिक दोस्त भी हैं.
इच्छा

इमेज स्रोत, universal PR
अपने शुरुआती दौर में तब्बू ने काफी ग्लैमरस रोल निभाए हैं लेकिन उसके बाद गंभीर और संजीदा रोल उनकी पसंद बनते गए.
'साजन चले सुसराल' के बाद कॉमेडी न करने की बात पर तब्बू कहती हैं, "निर्माता, निर्देशक पता नहीं क्यों मुझे कॉमेडी करते देखना नहीं चाहते. मैंने जब भी कॉमेडी फ़िल्म की है, आडियंस ने हमेशा मुझे पसंद किया हैं."
तब्बू ने स्पष्ट किया कि आगे भी उन्हें ग्लैमर और कॉमेडी रोल करने की इच्छा हैं बशर्ते कोई निर्माता-निर्देशक ऐसा किरदार उन्हें दे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












