दृश्यम में नए रोल में दिखेंगे अजय देवगन

इमेज स्रोत, jeetu savlani

अजय देवगन अपनी अगली फ़िल्म 'दृश्यम' में आम आदमी का किरदार निभाएंगे.

तमिल और मलयालम में सुपर हिट हो चुकी यह फिल्म अब जल्द ही हिंदी में रिलीज़ होगी. फ़िल्म के निर्देशक निशिकांत कामत ने बताया, "अजय देवगन ने सुपर हीरो जैसी इमेज वाली फ़िल्में की हैं लेकिन 'दृश्यम' में आम आदमी का पात्र भी उन्होंने बखूबी निभाया है."

दृश्यम में वह एक एेसे आदमी का रोल कर रहें हैं जिसके लिए अपने परिवार की सुरक्षा ही एकमात्र लक्ष्य है.

इमेज स्रोत, Prashant Sawant

निशिकांत आगे कहते है, "अपनी फ़िल्मों में ज़्यादातर लोगों को पीटते नज़र आने वाले अजय ने दृश्यम में किसी को एक थप्पड़ तक नहीं मारा है."

'मैचो-मैन' अजय इस फ़िल्म में साइकिल पर सफ़र करते दिखेंगे. अजय देवगन ने 'ज़ख्म' फ़िल्म में भी आम आदमी का किरदार निभाया था, लेकिन 'दृश्यम' में बॉलीवुड के इस फ़ाइटिंग हीरो का कुछ अलग रूप देखने को मिलेगा.

इस फ़िल्म में अजय देवगन के साथ बहुत अरसे बाद अभिनेत्री तब्बू भी दिखाई देंगी.

'दृश्यम' 31 जुलाई को रिलीज़ होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>