‘एआईबी रोस्ट’ का ह्यूमर पसंद नहीं: अजय

इमेज स्रोत, AFP
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बनने से पहले ही सुर्ख़ियों में छाई अजय देवगन की फ़िल्म ‘शिवाय’ के बंद होने की ख़बरें आ रही थीं.
इस पर अजय की पत्नी काजोल ने हाल ही में कहा कि रेकी के समय कुछ समस्याएं आईं, जिनकी वजह से फ़िलहाल काम रुका हुआ है. साल के अंत तक फ़िल्म पर काम शुरू हो जाएगा.
माना जा रहा है कि 'शिवाय' अजय देवगन की अब तक की सबसे महंगी फ़िल्म होगी.
'ख़बरें निराधार'

इमेज स्रोत, Hoture
इन ख़बरों के बारे में जब 'शिवाय' के निर्देशक-अभिनेता अजय देवगन से पूछा गया तो उन्होंने इससे बेबुनियाद बताया.
उन्होंने कहा, “ये ख़बरें निराधार हैं. हम एक-दो दिन में बुल्ग़ारिया के लिए रवाना हो रहे हैं और बाक़ी की शूटिंग सर्दियों में होगी, हम उसका इंतज़ार कर रहे हैं.”
इस दौरान अजय ने ईयर रिंग पहन रखी थी, इस बारे में सवाल करने पर उन्होंने बताया, “ये शिवाय के लिए छिदवाया है.”
जब उनसे पूछा गया कि इसे करवाने से पहले क्या उन्होंने सलमान या किसी और से पूछा, तो उन्होंने ज़ोरदार ठहाका लगाते हुए कहा, “मेरे घर में भी एक औरत है, मैंने उससे ही पूछा कि ज़्यादा दर्द तो नहीं होता. उसके बाद मैंने कान छिदवाया.”
‘एआईबी रोस्ट पसंद नहीं’

इमेज स्रोत, AIB
'एआईबी रोस्ट' को लेकर काफ़ी अभिनेताओं ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. इस फ़ेहरिस्त में अभिनेता अजय देवगन भी शामिल हो गए हैं.
उन्होंने कहा, “मैं इस तरह का ह्यूमर पसंद नहीं करता.”
तो क्या अजय ने यह विडियो देखा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “नहीं, मैंने इसके बारे में काफ़ी सुना और पढ़ा है, इसके बाद इसे नहीं देखने का फ़ैसला किया.”
अजय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अभिव्यक्ति की आज़ादी है, लेकिन आपको इसकी भी जानकारी होनी चाहिए कि कब, कहां और कितना बोलना है."

इमेज स्रोत, Eros International
अजय ने यह भी कहा कि पहले कॉमेडी के लिए फ़िल्मों में ख़ास चरित्र रखे जाते थे. पर इन दिनों नायक से ही कॉमेडी करवा ली जाती है.
वे काजोल के साथ बड़े पर्दे पर आने के लिए अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












