'गोलमाल' में क्यों बदल जाती हैं अभिनेत्रियां?

अजय देवगन

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

रोहित शेट्टी की गोलमाल फ़िल्म सिरीज़ को पर्दे पर ख़ासी कामयाबी मिली है. फ़िल्म के मुख्य अभिनेता अजय देवगन का मानना है कि गोलमाल फ़िल्म 'माइंडलेस कॉमेडी' नहीं है.

बीबीसी से रूबरू हुए अजय देवगन ने कहा, "गोलमाल की कॉमेडी का सुर ऊंचा ज़रूर है पर उसमें छिछला मसखरापन नहीं है. गोलमाल माइंडलेस कॉमेडी नहीं है. एक कहानी है, उसमें इमोशन भी है."

साल 2006 से 2017 तक कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल' की तीन सफल सीक्वल में काम कर चुके अजय देवगन का कहना है कि सीक्वल बनाने के लिए फ़िल्म के किरदारों का दर्शकों के बीच मशहूर होना सबसे ज़रूरी है. गोलमाल सिरीज के सभी किरदार मशहूर हुए हैं इसलिए सीक्वल बन पाई है. अब गोलमाल का चौथा सीक्वल आने वाला है.

परिणीति चोपड़ा, अजय देवगन

इमेज स्रोत, Universal PR

हर बार क्यों बदलती हैं अभिनेत्रियां?

हर सीक्वल में अभिनेत्रियों के बदलने पर अजय कहते हैं, "जब कहानी बदलती है तो किरदार बदलते हैं. सीक्वल में मुख्य किरदार लड़कियां नहीं हैं, इसलिए हर बार अभिनेत्रियां बदल रही हैं. अच्छा है, इससे फ़िल्म में नयापन आता है. अलग कहानी के साथ अलग अभिनेत्रियां आती हैं."

हालांकि पिछली दो गोलमाल सीक्वल की अभिनेत्री करीना कपूर की ग़ैरमौजूदगी अजय देवगन को फ़िल्म में खली. अजय देवगन बताते हैं कि करीना के साथ बतौर सह कलाकार उनका बेहतरीन रिश्ता है, लेकिन इस फ़िल्म की कहानी में तब्बू और परिणीति चोपड़ा फिट बैठे थे इसलिए उनका चयन हुआ.

अजय कहते हैं कि अगर अगली 'गोलमाल' में कहानी के मुताबिक़, करीना फिट बैठेंगी तो वो फ़िल्म का हिस्सा ज़रूर बनेंगी.

अजय देवगन, रोहित शेट्टी

इमेज स्रोत, Universal PR

'कहीं नकल न हो जाए'

अजय देवगन को शुरुआती दौर में ऐसा महसूस होता था कि कहीं वो पर्दे पर अमिताभ बच्चन की नक़ल ना कर बैठें.

वो कहते हैं, "बच्चन साहब को देखकर बड़े हुए हैं. हमारी पीढ़ी बच्चन साहब से काफ़ी प्रभावित थी. उनको देखकर ही अभिनय सीखा है. कभी-कभी करियर की शुरुआत में लगता था कि बच्चन साहब की नक़ल तो नहीं हो गई मुझसे. वैसे नक़ल होती नहीं थी पर मेरे ज़हन में आ जाया करता था."

फ़िल्म इंडस्ट्री को परिवार मानने वाले अजय देवगन का कहना है कि उनकी पीढ़ी के लोगों में आज भी भाईचारा मौजूद है और नई पीढ़ी के अभिनेता भी उनसे बड़े प्यार और आदर से मिलते हैं. उनका मानना है कि नई पीढ़ी की परवरिश बहुत अच्छी हुई है.

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'गोलमाल- 4' 20 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)