'हसीना पारकर' से श्रद्धा कपूर की उम्मीदें

इमेज स्रोत, Universal PR
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
'आशिकी 2' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली श्रद्धा कपूर ने अपनी फ़िल्मों में प्लेबैक सिंगिंग कर दर्शकों से तारीफ़ें बटोरी हैं. श्रद्धा अब सुरों की मलिका लता मंगेशकर के साथ गाना गाने का मौका चाहती हैं.
लता मंगेशकर और आशा भोंसले, श्रद्धा कपूर की परनानी हैं. लता मंगेशकर और आशा भोंसले से अपनी मुलाक़ात का ज़िक्र करते हुए बीबीसी से श्रद्धा कपूर कहती हैं, "मैं कुछ बोल ही नहीं पाई जब मैं बचपन में उनसे पहली बार मिली थी. वो इतनी प्यारी हैं. उनकी मुस्कुराहट बहुत प्यारी है. हाल ही में उनके घर गणपति दर्शन के लिए गई थी. बहुत मज़ा आया था."
लता मंगेशकर के साथ संगीत की जुगलबंदी का ज़िक्र करते हुए श्रद्धा आगे कहती हैं, "उनके साथ गाने का मौका मिलेगा तो ज़रूर गाऊंगी."

इमेज स्रोत, Instagram
'मैं नहीं पढ़ती अख़बार'
फ़िल्मों में अक्सर भोली-भाली या चुलबुली किरदार निभाने वाली श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फ़िल्म 'हसीना पारकर' में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभा रही हैं. इस किरदार को पहले सोनाक्षी सिन्हा निभाने वाली थीं पर डेट की कमी की वजह से निर्देशक अपूर्व लाखिया ने श्रद्धा कपूर का चयन किया. श्रद्धा कपूर को इस ख़बर की जानकारी नहीं थी.
वो कहती हैं, "मैं मीडिया की ख़बरों पर विश्वास नहीं करती. मुझे किरदार पसंद आया और चुनौतीपूर्ण लगा, इसलिए मैंने ये फ़िल्म की."
उनका कहना है कि वो टीवी नहीं देखती हैं और ना ही अख़बार पढ़ती हैं. उन्हें अंदाज़ा नहीं है कि फ़िल्म समीक्षक उनके बारे में क्या लिखते हैं? अपनी फ़िल्मों के आलावा वो किसी चीज़ पर ध्यान नहीं देतीं. वो बस खुश हैं कि उन्हें दर्शकों का प्यार मिल रहा है.
श्रद्धा का कहना है कि देश में चल रहे महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में उन्हें परिवार और दोस्तों से पता चलता है और पिछले दिनों निर्मला सीतारमण को देश का रक्षा मंत्री बनाए जाने को गर्व का विषय बताया.

इमेज स्रोत, Universal PR
'प्रभास प्यारे स्वभाव के शख़्स'
साल की सबसे सफ़ल फ़िल्म 'बाहुबली' से चर्चा में आये अभिनेता प्रभास की अगली पैन इंडिया फ़िल्म "साहो" में श्रद्धा कपूर नज़र आएंगी. इस फ़िल्म को लेकर उत्साहित श्रद्धा इसे बड़ा अवसर मानती हैं जहां उन्हें हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी काम करने का मौका मिलेगा.
'बाहुबली' प्रभास से अपनी पहली मुलाकात को साझा करते हुए श्रद्धा ने कहा, "फ़िल्म के सिलसिले में मैं दो दिन के लिए हैदराबाद गई थी. पहली मुलाकात में उन्होंने पहला सवाल मुझे पूछा कि क्या मैं भूखी हूँ? और मेरा जवाब था हमेशा. वो बहुत ही प्यारे स्वाभाव के है. मैं उत्साहित हूँ. फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी."
फ़िलहाल श्रद्धा फ़िल्म 'हसीना पारकर' के प्रमोशन में मसरूफ़ हैं और अगली फ़िल्म साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए बैडमिंटन सीख रही है.
अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित 'हसीना पारकर' 18 अगस्त को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












