सीता का अनदेखा किरदार निभाना चाहती हैं आलिया?

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, हिना कुमावत
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट रामायण की पात्र सीता बनना चाहती हैं. वो सीता का ऐसा रूप निभाना चाहती हैं जिससे लोग अनजान हैं.
हाल ही में लेखक अमीश त्रिपाठी की किताब 'सीता- वॉरियर ऑफ मिथिला' के ई ट्रेलर लॉन्च के लिये पहुँचीं आलिया ने कहा, "मुझे अमीश से ही पता चला कि वाल्मीकि की एक और रामायण थी जिसमें सीता एक योद्धा थीं और उन्होंने रावण का वध किया था."
इस किताब में सीता के जन्म से लेकर सीता हरण तक की कहानी है.
अमीश ने कहा कि इस किताब पर फ़िल्म बनाने के लिए उनकी कई निर्देशकों से बातचीत चल रही है.
उनके मुताबिक रणवीर सिंह राम के क़िरदार के लिये एकदम परफ़ेक्ट हो सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
वो कहते हैं, "यह निर्देशक पर है कि वो किसे लेना चाहता है. लेकिन आलिया बतौर ऐक्ट्रेस मुझे पसंद हैं और उन्होंने भी सीता बनने की इच्छा ज़ाहिर की है, तो अगर फ़िल्म बनी तो वह सीता बन सकती हैं."
आलिया कहती हैं, "सीता का ये क़िरदार बेख़ौफ़ है. वो डरती नहीं, लड़ती है. ये वही सीता है जिसका रोल मैं निभाना चाहती हूं."
आलिया इससे पहले भी चेतन भगत की किताब 'टू स्टेट्स' पर आधारित फ़िल्म कर चुकी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












