बेवकूफ कहलाना पसंद: आलिया भट्ट

इमेज स्रोत, hoture images
हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर चुटकुलों के केंद्र में रही आलिया भट्ट इससे परेशान नहीं हैं बल्कि इसमें भी वो अपनी ही तारीफ़ ढूंढ रही हैं. आलिया कहती हैं कि ये सब वाकई काफ़ी हास्यास्पद है.
हाल ही में मीडिया से रू-ब-रू होने पर जब आलिया से इन <link type="page"><caption> चुटकुलों</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उनका कहना था, "मैं नाराज़ बिल्कुल नहीं हूं. मैं तो हंस रही हूं. मैं बेवकूफ़ कहलाना ज़्यादा पसंद करूंगी बजाय ख़ुद को अक्लमंद दिखाने के."
ट्विटर पर प्रचारित अपने सबसे पसंदीदा जोक के बारे में बात करते हुए आलिया कहते हैं कि उन्हें वो जोक पसंद है जिसमें उनसे मोदी का पूरा नाम पूछा गया है और उनका जवाब है ‘अबकी बार’.
आलिया भट्ट जब करण जौहर के मशहूर टीवी शो पर गई थीं और उन्होंने वहां पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवालों के ग़लत जवाब दिए तो उसके बाद ट्विटर पर आलिया के बारे में चुटकुलों की भरमार हो गई.
नहीं बदले मिज़ाज
दो फ़िल्मों के बाद क्या भट्ट परिवार की सबसे छोटी बेटी के नख़रे बढ़ गए हैं. इस पर आलिया कहती हैं ऐसा बिल्कुल नहीं है. मुझसे तो लोग ये कहते हैं कि तुम्हारी तो दोनों फ़िल्मों हाईवे और टू स्टेट्स ने इतना अच्छा किया है लेकिन फिर भी तुम कैसे इतनी सामान्य बनी हुई हो ?
आलिया की पहली फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' थी लेकिन दूसरी ही फ़िल्म उन्हें इम्तियाज अली के निर्देशन में 'हाईवे' मिली जिसकी काफ़ी तारीफ़ हुई. इसके बाद आलिया '<link type="page"><caption> टू स्टेट्स'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/04/140418_2states_review_vm.shtml" platform="highweb"/></link> में नज़र आईं.
टू स्टेट्स की बॉक्स ऑफ़िस कमाई तो तगड़ी रही है लेकिन फ़िल्म को बहुत सराहना नहीं मिली.
<bold>(बीबीसी हिंदी के क्लिक करेंएंड्रॉइड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












