आलिया की उड़ रही है ट्विटर पर खिल्ली

इमेज स्रोत, Hoture Images
करण जौहर: भारत के राष्ट्रपति का नाम बताइए ?
आलिया भट्ट: पृथ्वीराज चव्हाण.
जब से STYपूजा की बोल्डनेस देती है प्रेरणा: आलिया भट्टपूजा की बोल्डनेस देती है प्रेरणा: आलिया भट्टजल्द आने वाली फ़िल्म '2 स्टेट्स' की अभिनेत्री आलिया भट्ट की ज़िन्दगी में परिवार की बहुत अहमियत है. ख़ास कर वो अपनी बड़ी बहन से बहुत प्रेरित हैं. पढ़िए इस ख़ास रिपोर्ट में.2014-04-10T10:56:14+05:302014-04-12T07:00:09+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने करण जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करण' में ये जवाब दिया है तब से ट्विटर पर उनका लगातार मज़ाक उड़ाया जा रहा है.
STYअर्जुन को देखा तो बस देखती ही रह गई: आलियाअर्जुन को देखा तो बस देखती ही रह गई: आलिया भट्टबीबीसी से ख़ास बातचीत में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बताया कि वो जब वो साथी कलाकार अर्जुन कपूर से मिलीं तो उन्हें देखते ही रह गईं. दोनों के अभिनय वाली फ़िल्म 'टू स्टेट्स' को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.2014-04-22T16:48:15+05:302014-04-22T17:52:26+05:30PUBLISHEDhitopcat2
आलिया भट्ट के सामान्य ज्ञान को लेकर लोग चुटकुले कह रहे हैं.
आलिया को लेकर ट्विटर पर चल रहे कुछ जोक्स इस तरह से हैं:
1. जब आलिया भट्ट से पूछा गया कि मोदी का पूरा नाम क्या है.
तो आलिया का जवाब था, "अबकी बार."
2. सवाल: भारत को आज़ादी कब मिली ?
आलिया भट्ट: जब लगान में भुवन ने इंग्लैंड की टीम के ख़िलाफ़ आख़िरी गेंद पर छक्का मारा.
3. सवाल: माइक्रोसाफ़्ट (एमएस) का सबसे अच्छा प्रोडक्ट कौन सा है ?
आलिया भट्ट: एमएस धोनी.
इससे पहले भी आलिया, परिणीति चोपड़ा के साथ 'कॉफ़ी विद करण' के एक एपिसोड में आई थीं.
तब भी उनसे सामान्य ज्ञान के कई सवाल पूछे गए थे, जिनका परिणीति ने तो ठीक-ठीक जवाब दिया था लेकिन आलिया उस समय भी सही जवाब नहीं दे पाई थीं.
सिद्धार्थ-श्रद्धा पानी के अंदर

इमेज स्रोत, Hoture Images
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और STYमेरी सहेलियां घर आने से डरती थीं: श्रद्धा कपूरमेरी सहेलियां घर आने से डरती थीं: श्रद्धा कपूरइस बात का अंदाज़ा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर की सहेलियां उनके घर आने से क्यों कतराती थी. इस मुश्किल का क्या हल निकाला श्रद्धा ने? श्रद्धा जल्द ही आशिकी-2 में नज़र आएंगी.2013-04-11T16:49:17+05:302013-04-12T07:34:35+05:30PUBLISHEDhitopcat2 को पानी के अंदर पूरे सात घंटे बिताने पड़े. दरअसल ये दोनों फ़िल्म 'एक विलेन' में साथ काम कर रहे हैं.
उसी फ़िल्म के एक रोमांटिक ट्रैक को फ़िल्माने के लिए दोनों को सात घंटे पानी के अंदर शूटिंग करनी पड़ी.
इस सीन की शूटिंग से पहले सिद्धार्थ और श्रद्धा ने ख़ासी ट्रेनिंग भी ली थी.
ये पहला मौका है जब सिद्धार्थ और श्रद्धा साथ में काम कर रहे हैं.
इस साल सिद्धार्थ, परिणीति चोपड़ा के साथ फ़िल्म 'हंसी तो फंसी' में नज़र आ चुके हैं, जिसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी
जबकि श्रद्धा कपूर की पिछली फ़िल्म 'आशिक़ी-2' थी जो पिछले साल रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म ज़बरदस्त हिट रही.
शिल्पा को ब्रिटिश शो का ऑफ़र

इमेज स्रोत, Getty
साल 2007 में ब्रिटिश टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' जीतकर वहां मशहूर हुई अभिनेत्री PGLशिल्पा का जलवा, श्रीदेवी की अदाशिल्पा का जलवा, श्रीदेवी की अदाकहां बिखेरती नज़र आईं शिल्पा शेट्टी अपने जलवे और किसको किया घायल श्रीदेवी की अदाओं ने.2013-10-09T14:02:33+05:302013-10-10T12:30:07+05:30PUBLISHEDhitopcat2 को एक और ब्रिटिश शो में हिस्सा लेने के लिए प्रस्ताव आया है.
ब्रिटेन के डांस रियलिटी शो 'गॉट टू डांस' में शिल्पा को जज की भूमिका का ऑफ़र मिला है. हालांकि शिल्पा अभी इस प्रस्ताव पर विचार कर रही हैं और उन्होंने अब तक हां नहीं की है.
साल 2007 में बिग ब्रदर जीतने के बाद उनके फ़िल्मी करियर को ज़्यादा उछाल तो नहीं मिली थी लेकिन उन्हें कई टीवी शोज़ ज़रूर मिले थे.
वो भारत में 'नच बलिए' जैसे डांस रियलिटी शो को जज कर चुकी हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












