इस हफ़्ते रिलीज़ हुई निर्देशक अभिषेक वर्मन की 'टू स्टेट्स'. जानिए कौन कौन आया बॉलीवुड से इस फ़िल्म को देखने.
इमेज कैप्शन, आलिया भट्ट को उनकी फ़िल्म 'टू स्टेट्स' के लिए मुबारकबाद देने पहुंचे जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ जो फिल्म 'हीरोपंती' से अपना एक्टिंग करियर शुरू कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, युवाओं में 'टू स्टेट्स' को लेकर ख़ासी रुचि है. इसे देखने आया फ़िल्म 'हीरोपंती' का पूरा क्रू. अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ कृति सनोन, टाइगर श्रॉफ और निर्देशक साबिर ख़ान.
इमेज कैप्शन, फ़िल्म बन जाए और उसे देखने लेखक न आए? फ़िल्म को देखने के आए किताब '2 स्टेट्स' के लेखक चेतन भगत अपनी बीवी के साथ.
इमेज कैप्शन, 'हाईवे' के निर्देशक इम्तियाज़ अली भी पहुंचे अलिया भट्ट की ये फ़िल्म देखने. साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन के सीईओ राकेश मधोत्रा से बात करते इम्तियाज़ अली.
इमेज कैप्शन, 'न्यूयॉर्क' और 'एक था टाइगर' जैसी फ़िल्मों के निर्देशक कबीर ख़ान भी इस फ़िल्म को देखने पुहंचे अपनी बीवी मिनी माथुर के साथ.
इमेज कैप्शन, बड़े सितारों के बीच 'टू स्टेट्स' देखने आए ये दो स्टार किड भी. बाई तरफ़ हैं अभिनेता सोहेल ख़ान के बेटे अज़ान और दाईं तरफ़ हैं साजिद नाडियाडवाला के बेटे शुभम.
इमेज कैप्शन, 'बिग बॉस' के घर की शोभा बढ़ा चुके प्रेमी भी आए ये फ़िल्म देखने. बॉक्सर संग्राम सिंह आए अपनी प्रेमिका पायल रोहतगी के साथ.
इमेज कैप्शन, कई लेखक भी इस फ़िल्म को देखने आए. उनमें से एक थे निर्देशक और पटकथा लेखक रूमी जाफ़री जो आए अपनी बेग़म के साथ.
इमेज कैप्शन, अभिनेत्रियों ने भी इस मौक़े पर सबके लिए ख़ुशी ख़ुशी पोज़ किया और इन चारों चेहरों ने फ़िल्म प्रीमियर पर रौनक़ ही लगा दी. अभिनेत्री संयुक्ता, अन्या, सना शेख़ और कॉमेडियन शुमोना चक्रवर्ती.