जिसने किया सोनू निगम का सिर सफाचट ..

इमेज स्रोत, Twitter @AalimHakim
आलिम हाकिम को ट्विटर पर साढ़े 25 हज़ार लोग फॉलो करते हैं.
इसी साल जनवरी में जब उनके घर बेटा पैदा हुआ था तो इसकी खबर कई ऑनलाइन पोर्ट्ल्स ने शेयर की थी.
पर आलिम हाकिम आखिर हैं कौन? और ऐसी क्या खास बात उनसे जुड़ी हुई है जिसके लिए आज उनका जिक्र किया जा रहा है.
आलिम हाकिम बॉलीवुड के सिलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं जिनके क्लाइंट लिस्ट में हृतिक रोशन, रणबीर कपूर और वरुण धवन जैसे सितारे हैं.

इमेज स्रोत, CRISPY BOLLYWOOD
'दस लाख रुपये तैयार रखना'
मंगलवार को सोनू निगम ने ट्वीट किया था, "आज दोपहर दो बजे आलिम मेरे घर पर आएगा और मेरे सिर का मुंडन करेगा. मौलवी अपने दस लाख रुपये तैयार रखना."
और सोनू निगम ने बुधवार को अपना सिर मुंडवा लिया और आलिम हाकिम ने सोनू की घोषणा को अंजाम तक पहुंचाया.
दरअसल पश्चिम बंगाल के एक मौलवी ने सोनू निगम के सिर का मुंडन करने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी.
सोनू निगम ने सोमवार सुबह 'अज़ान के शोर' पर एक ट्वीट करके सोशल मीडिया में भूचाल ला दिया था.
उनका ट्वीट कुछ यूं था, ''ऊपरवाला सभी को सलामत रखे. मैं मुसलमान नहीं हूं और सवेरे अज़ान की वजह से जागना पड़ता है. भारत में ये जबरन धार्मिकता कब थमेगी. मैं ऐसे किसी मंदिर या गुरुद्वारे में यक़ीन नहीं रखता जो ऐसे लोगों को जगाने के लिए बिजली (लाउडस्पीकर) का इस्तेमाल करते हैं जो धर्म में यक़ीन नहीं रखते. फिर क्यों? ईमानदारी से बताइए? सच क्या है? ''

इमेज स्रोत, www.hakimsaalim.com
आलिम सैलून
हाकिम आलिम के हाई प्रोफाइल होने का अंदाज़ा उनके हेयर सैलून के रेट कार्ड से भी लगाया जा सकता है.
आप को इनके यहां बाल कटाने के 20 हज़ार रुपये तक देने पड़ सकते हैं.
आलिम की प्रोफाइल में दावा किया गया है कि उनके पिता हाकिम कैरानवी भारत के पहले सिलेब्रिटी हेयर ड्रेसर थे.

इमेज स्रोत, Twitter
दिलिप कुमार, सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना जैसे सितारों को आलिम के पिता संवारा करते थे.
16 साल की उम्र में ही इस पेशे में आ गए आलिम का हेयर ड्रेसिंग बिज़नेस मुंबई से हैदराबाद, बेंगलुरु होते हुए दुबई तक पहुंच गया.












