अक्षय, सलमान और करण फिल्म में होंगे साथ

अक्षय कुमार, सलमान खान, करण जौहर

इमेज स्रोत, Twitter_Akshay

    • Author, सुशांत मोहन
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी संवाददाता

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर साल 2017 में आने वाली अपनी नई फ़िल्मों के बारे में बताया है.

साथ ही उन्होंने बताया कि पहली बार अक्षय, सलमान और करण जौहर एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करेंगे.

अक्षय के ट्वीट के अनुसार अक्षय कुमार एक फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. खास ये है कि इस फ़िल्म के निर्माता सलमान और करण जौहर हैं. इस ट्वीट को बाद में करण जौहर ने भी शेयर किया,

क्या सलमान इस फ़िल्म का हिस्सा होंगे? कई लोगों ने अक्षय और करण से सोशल मीडिया पर ये पूछा है. लेकिन अभी इस बारे में कोई भी जवाब नहीं आया है.

करण जौहर और सलमान खान

इमेज स्रोत, STAR WORLD

इस अनाम फ़िल्म से अक्षय पहली बार करण जौहर के किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे. हालांकि सलमान के साथ उनकी दोस्ती पुरानी है और वो मुझसे शादी करोगी (2004) और जानेमन (2006) जैसी फ़िल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

सलमान बतौर निर्माता अक्षय कुमार की फ़िल्म 'फ़गली' और अक्षय की ही 'तीस मार खां' के लिए एक गाने में दिखाई दे चुके हैं. ऐसे में सलमान के लिए अक्षय का हीरो बनना अचंभा नहीं है.

फ़िल्म फ़गली का एक दृश्य

इमेज स्रोत, GRAZING GOAT

लेकिन करण जौहर और अक्षय पहली बार साथ काम करेंगे, करण ने सलमान के साथ भी सिर्फ़ 'कुछ कुछ होता है' (1998) में ही काम किया है.

ऐसे में ये कहा जा सकता है कि ये भले ही बॉलीवुड के पुराने खिलाड़ी हों, इनकी जोड़ी, या तिकड़ी, अभी ज़रा नई है!

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)