|
कर्ज़ के लिए एयर इंडिया का टेंडर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने क़रीब पाँच हज़ार करोड़ रुपए के कर्ज़ के लिए टेंडर निकाला है ताकि विमान खरीदे जा सकें. एयर इंडिया को अपनी ज़रुरतें पूरी करने के लिए सात विमान खरीदने हैं जिसके लिए पैसे की कमी हो गई है. सरकार ने ये टेंडर घरेलू और वैश्विक बैंकिंग या वित्तीय संस्थाओं के लिए निकाली है. टेंडर जारी करने वाली कंपनी नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसीआईएल) का कहना है कि ये कर्ज़ 12 साल के लिए होगी. एयर इंडिया का मालिकाना हक़ अब एनएसीआईएल के पास है जो एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय से बनी है. टेंडर के अनुसार ये धनराशि राष्ट्रीय या विदेशी मुद्रा या दोनों मिलाकर जुटाए जा सकते हैं. एयर इंडिया की योजना है कि अगले आठ महीनों में इन विमानों को हासिल किया जाए. विमान की पहली खेप इसी साल जून महीने के आसपास आने की उम्मीद की जा रही है. जो सात विमान लिए जाने हैं उनमें तीन बोइंग 777-200 (लॉंग रेंज) और चार बोइंग 777-300 (विस्तारित रेंज) होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'वज़नी' विमान परिचारिकाएँ बर्ख़ास्त07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस इंडियन के कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'इंडियन' के कर्मचारी हड़ताल पर13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस एयर इंडिया विमान आपातस्थिति में उतरा20 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस निजी विमान सेवाओं की विदेशी उड़ान11 दिसंबर, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||