BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 दिसंबर, 2005 को 10:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एयर इंडिया विमान आपातस्थिति में उतरा
एयर इंडिया
एयर इंडिया के विमान को आपात स्थित में उतरना पड़ा
एयर इंडिया के एक विमान को लॉस एंजेलेस अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थित में उतरना पड़ा.

इस विमान में 273 यात्री सवार थे और यह विमान लॉस एंजेलेस से फ़्रैकफर्त होते हुए दिल्ली जा रहा था.

इस विमान बोइंग 747-400 के उड़ान भरने के बाद इसका एक टायर फट गया.

उस समय तक विमान एक घंटे की उड़ान भर चुका था. लेकिन इस बीच पायलट को इसका पता चला और उसने आपात स्थिति में विमान को लॉस एंजेलेस हवाई अड्डे पर वापस उतारा.

लेकिन किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जिम वेल्स ने बताया, ''कुछ लोगों को तनाव के कारण परेशानी हुई और एक यात्री को अस्पताल ले जाना पड़ा.''

विमान के उतरते वक्त आपात सेवाओं को सतर्क कर दिया गया था.

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार हवाई अड्डे की प्रवक्ता नैंसी कैसल का कहना था, ''हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे. लेकिन सौभाग्य से विमान सुरक्षित उतरा.''

कुछ समय के लिए इस हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था.

इधर एयर इंडिया ने इस घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान की इंजीनियर जाँच कर रहे हैं और किसी अन्य विमान से यात्रियों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
एयर इंडिया का विमान रनवे से उतरा
30 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
तलाश एक 'बेदाग़ चाँद' की
19 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>