|
एयर इंडिया विमान आपातस्थिति में उतरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एयर इंडिया के एक विमान को लॉस एंजेलेस अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थित में उतरना पड़ा. इस विमान में 273 यात्री सवार थे और यह विमान लॉस एंजेलेस से फ़्रैकफर्त होते हुए दिल्ली जा रहा था. इस विमान बोइंग 747-400 के उड़ान भरने के बाद इसका एक टायर फट गया. उस समय तक विमान एक घंटे की उड़ान भर चुका था. लेकिन इस बीच पायलट को इसका पता चला और उसने आपात स्थिति में विमान को लॉस एंजेलेस हवाई अड्डे पर वापस उतारा. लेकिन किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जिम वेल्स ने बताया, ''कुछ लोगों को तनाव के कारण परेशानी हुई और एक यात्री को अस्पताल ले जाना पड़ा.'' विमान के उतरते वक्त आपात सेवाओं को सतर्क कर दिया गया था. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार हवाई अड्डे की प्रवक्ता नैंसी कैसल का कहना था, ''हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे. लेकिन सौभाग्य से विमान सुरक्षित उतरा.'' कुछ समय के लिए इस हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था. इधर एयर इंडिया ने इस घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान की इंजीनियर जाँच कर रहे हैं और किसी अन्य विमान से यात्रियों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें एयर इंडिया का विमान रनवे से उतरा30 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस अमृतसर से टोरंटो के लिए उड़ा विमान15 मई, 2005 | भारत और पड़ोस तलाश एक 'बेदाग़ चाँद' की19 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||