|
इंडियन के कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सरकारी विमान कंपनी 'इंडियन' के कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म हो गई है. कर्मचारी यूनियन और प्रबंधन के बीच हुई बातचीत के बाद यह फ़ैसला लिया गया. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि कुछ घंटों के भीतर कर्मचारी ड्यूटी पर लौट जाएंगे और सभी उड़ानें सामान्य हो जाएंगी. उड्डयन सचिव अशोक चावला ने पत्रकारों से कहा, "सरकार कर्मचारियों की माँगों पर गंभीरता से विचार करेगी. हड़ताल पर गए कर्मचारी गुरुवार से ही काम पर लौट आएंगे." उन्होंने कहा कि हड़ताल पर गए जिन 23 कर्मचारियों को निलंबन का नोटिस दिया गया था, उसे वापस ले लिया जाएगा. सहमति के तहत कर्मचारियों की बकाया राशि का भुगतान अगले साल तक कर दिया जाएगा. पिछले समझौते के मुताबिक सरकार ने अगले तीन वर्षों में ये राशि देने का आश्वासन दिया था. हालाँकि गुरुवार को हड़ताल के दूसरे दिन सुबह से दोपहर तक की कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी. गुरुवार को नई दिल्ली से इंडियन की नौ उड़ानें रद्द करनी पड़ी. इनमें दिल्ली से मुंबई, लखनऊ, तिरुअनंतपुरम, बंगलौर, पटना, राँची, जोधपुर, उदयपुर और श्रीनगर की उड़ानें शामिल हैं. उधर कोलकाता में सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे से पोर्ट ब्लेयर, मुंबई, दिल्ली और बैंकॉक जाने वाली उड़ाने रद्द कर दी गई . कई उड़ानें देरी से चल रही है. इंडियन के प्रबंधन ने दूसरे विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी हवाई अड्डों पर लगाई थी लेकिन इसका कोई ख़ास असर नहीं दिखा. इससे पहले बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने घरेलू एयरलाइन 'इंडियन' के कर्मचारियों की हड़ताल को ग़ैरक़ानूनी क़रार देते हुए उन्हें तुरंत काम पर लौटने को कहा था. भारत सरकार ने पहले ही चेतावनी दे रखी थी कि यदि कर्मचारी काम पर नहीं लौटे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 'एयर कॉरपोरेशन एम्लॉयज यूनियन' वेतन भत्तों में वृद्धि और एयर इंडिया के साथ प्रस्तावित विलय के बाद समान सेवा शर्तें लागू करने की माँग कर रहा था. इसी माँग को लेकर 'इंडियन' के लगभग 12 हज़ार कर्मचारी मंगलवार से ही हड़ताल पर थे. इनमें चालक दल के सदस्य भी शामिल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें हाई कोर्ट ने हड़ताल को ग़ैरक़ानूनी ठहराया13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस हड़ताल से उड़ानें बुरी तरह प्रभावित13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'इंडियन' के कर्मचारी हड़ताल पर13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस इंडियन-एयर इंडिया के विलय को मंज़ूरी01 मार्च, 2007 | कारोबार इंडियन-एयर इंडिया के विलय को मंजूरी21 फ़रवरी, 2007 | कारोबार हवाई अड्डा कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हवाईअड्डा कर्मियों की हड़ताल जारी02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हवाईअड्डों पर हड़ताल का मिलाजुला असर01 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||