BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 फ़रवरी, 2009 को 08:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने रक्षा बजट में भारी वृद्धि की
भारतीय सेना
पिछले वर्ष भारत के विभिन्न शहरों में कई चरमपंथी हमले हुए थे
भारत ने रक्षा बजट में भारी वृद्धि करते हुए वर्ष 2009-2010 के लिए एक लाख 41 हज़ार 703 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है.

पिछले बजट में सेना के लिए एक लाख पाँच हज़ार 600 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था. इस बार रक्षा बजट में 34 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

सोमवार को बजट पेश करते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पिछले वर्ष मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों ने देश को एक सबक दी है और रक्षा के मसले पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की ओर से इस बजट को पेश करते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार सेना की जरुरतें पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है.

ग़ौरतलब है कि पहली बार भारत के रक्षा बजट का आँकड़ा वर्ष 2008-09 में एक लाख करोड़ के पार पहुँचा था.

तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने वर्ष 2008-09 के लिए रक्षा बजट में दस फ़ीसदी की बढ़ोतरी की थी.

अगले वित्त वर्ष का बजट नौ लाख 53 हज़ार करोड़ रूपए रखा गया है. इस हिसाब से सैन्य बजट कुल बजट का लगभग 15 फ़ीसदी हो गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बजट की ख़ास बातें एक नज़र में
29 फ़रवरी, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>