BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 फ़रवरी, 2009 को 03:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंतरिम बजट और लेखानुदान में अंतर

प्रणब मुखर्जी
इस बार प्रणब मुखर्जी अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं
भारत सरकार की ओर से 16 फ़रवरी को प्रणब मुखर्जी ने अंतरिम बजट पेश किया क्योंकि मौजूदा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार का कार्यकाल मई में ख़त्म हो रहा है.

वित्त वर्ष 2008-09 का बजट सिर्फ़ तीस अप्रैल तक के लिए है. इस लिहाज़ से 30 अप्रैल के बाद नई सरकार के गठन तक के लिए वित्तीय लेखाजोखा और सरकारी खर्चे को संसद की मंज़ूरी मिलना ज़रूरी है.

आम तौर पर ऐसी स्थितियों में सरकार लेखानुदान पारित कराती है. लेखानुदान राजस्व और खर्चों का लेखाजोखा मात्र होता है.

इसमें तीन या चार महीनों के लिए सरकारी कर्मियों के वेतन, पेंशन और अन्य सरकारी कार्यों के लिए राजकोष से धन लेने का प्रस्ताव होता है.

ऐसा इसलिए है कि संविधान के मुताबिक राजकोष से धन निकालने के लिए संसद की मंज़ूरी आवश्यक है.

लेकिन इस बार सरकार ने अंतरिम बजट पेश करने का फ़ैसला किया है. यानी लेखानुदान की बाध्यताएँ इस पर लागू नहीं होंगी.

मूलभूत अंतर

लेखानुदान के तहत सरकार कोई नीतिगत फ़ैसला नहीं करती है. जैसे कर दरों में बदलाव या नई योजनाओं की घोषणा आम तौर पर इसमें नहीं होती.

लेखानुदान में कोई नीतिगत फ़ैसला नहीं किया जाता

इसके पीछे सैद्धांतिक तर्क ये है कि जब सरकार का कार्यकाल ख़त्म हो रहा हो तो वो अगले पूरे साल के लिए घोषणाएँ नहीं कर सकती क्योंकि चुनाव बाद किसी और दल या गठबंधन की सरकार बन सकती है.

ऐसे में मौजूदा सरकार अगली सरकार पर अपने वित्तीय फ़ैसले और बजट को नहीं थोप सकती. हालाँकि इस पर नियम स्पष्ट नहीं हैं. ये बाध्यकारी भी नहीं है बल्कि स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा है.

दरअसल भारतीय संविधान में 'अंतरिम बजट' जैसा कोई शब्द नहीं है. इसके मुताबिक सरकार चाहे तो साल में दो बार भी बजट पेश कर सकती है.

जब बजट पर चर्चा भी नहीं हुई

भारत के इतिहास में पहला अंतरिम बजट मोरारजी देसाई ने वर्ष 1962-63 में पेश किया था.

वर्ष 1991-92 में विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार जाने के बाद यशवंत सिन्हा ने अंतरिम बजट पेश किया.

चुनावों के बाद पीवी नरसिंह राव की अगुआई में कांगेस की सरकार बनी और तब मनमोहन सिंह ने पूर्ण बजट पेश किया.

वर्ष 1997-98 में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया जब इंद्र कुमार गुजराल की सरकार गिर गई.

इससे निपटने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया गया. पी चिदंबरम तब वित्त मंत्री थे. उन्होंने बजट पेश किया और बिना किसी चर्चा के इसे पारित कर दिया गया.

रेल बजटरेल बजट:एक नज़र में
रेल बजट की मुख्य विशेषताओं पर विशेष प्रस्तुति.
रेल सिग्नल'रेल बजट पारंपरिक है'
रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अशोक भटनागर का कहना है कि बजट पारंपरिक है.
लालू यादवशायर लालू रेलवी
बजट भाषण में लालू प्रसाद ने हर बार की तरह इस बार भी फुलझड़ियाँ छोड़ीं.
चिदंबरमबजट पर एक नज़र
वर्ष 2007-08 के बजट की मुख्य विशेषताओं पर एक प्रस्तुति.
बजटबजट की मुख्य बातें
पी चिदंबरम के बजट में कृषि और ग्रामीण विकास पर खास ज़ोर दिया गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
रेल बजट में यात्रियों को तोहफ़ा
13 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>