|
रेल बजट में यात्रियों को तोहफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने अंतरिम रेल बजट पेश करते हुए सभी श्रेणियों के यात्री भाड़े में दो प्रतिशत कमी और माल भाड़े को कोई बदलाव न करने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने 43 नई रेल गाड़ियाँ चलाने का भी सुझाव रखा है. ये लगातार चौथा साल है जब रेल मंत्री ने यात्री भाड़े में कोई वृद्धि नहीं की है. शुक्रवार को अंतरिम रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री ने अपने मंत्रालय की उपब्धियों को ज़ोर-शोर से गिनाया. रेल मंत्री ने इंटरनेट के ज़रिए टिकट मिलना, रेल स्टेशनों को आधुनिक बनाना और इंक्वायरी की 139 सेवा का ज़िक्र किया. कमाई 13 प्रतिशत बढ़ी उन्होंने कहा है कि रेलवे अधिक क्षमता वाले वेगन लाएगी और इसके लिए वर्ष 2009-10 में 23 हज़ार करोड़ ख़र्च किया जाएगा. पिछले साल के मुक़ाबले में अप्रैल 2008 से लेकर जनवरी 2009 के बीच रेलवे की कमाई में 13.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल रेलवे ने अब तक लगभग 65 हज़ार करोड़ कमाया है जबकि पिछले वर्ष ये आमदनी लगभग 57 हज़ार करोड़ा था. लालू प्रसाद ने बताया, "जहाँ माल भाड़े की कमाई में 13.64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है वहीं यात्री भाड़े में भी 11.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हालाँकि पिछले साल यात्री किराए में कमी की गई थी." 'चुनाव से जोड़कर न देखें' उन्होंने ये भी कहा कि रेलवे दुर्घटनाओं में कमी में दर्ज हुई है. रेल मंत्री लालू यादव ने कहा, "किसी भी घोषणा को आगामी चुनावों से जोड़ने की कोशिश न की जाए. चुनाव आते और जाते रहते हैं. हम लोग हमेशा आम लोगों के दोस्ते रहे हैं और आगे भी सत्ता में आने के बाद इस सिलसिले को जारी रखेंगे." बीच-बीच में विपक्ष के हंगामे के बीच रेल बजट पेश करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि रेलवे नेटवर्क की क्षमता बढ़ाने के लिए 2.30 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें एक मुलाक़ात: लालू प्रसाद के साथ20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस हंगामे के बीच लालू का रेल बजट पेश 25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अब निहत्थे होगी रेलवे की सुरक्षा14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नई रेलगाड़ियों की घोषणा24 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत की सबसे तेज़ ट्रेन शुरु 15 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारतीय रेल में ई-टिकट की शुरूआत24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस आईआईएम में लालू पर अध्ययन 26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस रेल मंत्री के सास-ससुर बेटिकट यात्री13 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||