BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 26 फ़रवरी, 2008 को 11:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'रेल मंत्री का बजट पारंपरिक है'

लालू यादव
रेल मंत्री लालू यादव ने लोकलुभावन बजट पेश किया है
मेरा मानना है कि ये रेल बजट पारंपरिक है और इसमें कोई नई बात नहीं है.

मीडिया में सबसे बड़ी बात जो सामने आ रही है, वो है किरायों में कमी की.

लेकिन पिछले साल भी किरायों में कमी की घोषणा की गई थी लेकिन उसके बाद उसे पूरा करने के लिए कई अधिभार लगा दिए गए थे.

यात्री सुविधाओं पर आप पाँच हज़ार करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं तो किरायों में 300 से 400 करोड़ का सब्सिडी कोई बड़ी बात नहीं है.

लेकिन उससे आपको वाहवाही बहुत मिलती है, फिर ये चुनावों का भी साल है.

लेकिन मेरा मानना है कि जितना खर्च आता है, उतना यात्री से किराया लिया जाना चाहिए, मुनाफ़े की बात मैं नहीं करता हूँ.

जहाँ तक रेलवे को लाभ की बात है तो अर्थव्यवस्था की 8-9 फ़ीसदी की रफ़्तार का लाभ उसे भी मिला है.

लेकिन अर्थव्यवस्था की रफ़्तार से आप कैसे गति बनाए रखेंगे, उस पर कोई स्पष्ट बात नहीं रखी गई है.

नई ट्रेनें

बजट में नई ट्रेनों की हमेशा से घोषणा की जाती रही है, उनके पीछे राजनीतिक कारण अधिक रहते हैं.

रेलगाड़ियाँ कहाँ रुकें उनके पीछे आर्थिक उद्देश्य कम और राजनीतिक उद्देश्य अधिक होते हैं.

लेकिन रेल मंत्री ने ये नहीं बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों में सुधार का रेलवे पर क्या असर पड़ रहा. मिसाल के तौर पर दिल्ली-जयपुर की ट्रेनें खाली जाने लगीं हैं.

साथ ही उन्होंने लोकल ट्रेनों के बारे में कोई बात नहीं की है, जबकि आम आदमी उससे सबसे अधिक प्रभावित होता है.

रेलवे लाइन के सुधार और ट्रेनों की गति बढ़ाने पर बात स्पष्ट की जाती तो बेहतर होता.

जहाँ तक सुरक्षा का प्रश्न है, उसमें तकनीक के अलावा मानवीय दक्षता की ज़रूरत रहती है. बेहतर प्रशिक्षण से ही उसमें सुधार लाया जा सकता है.

(आशुतोष चतुर्वेदी से बातचीत पर आधारित)

इससे जुड़ी ख़बरें
रेल किरायों में कमी की घोषणा
26 फ़रवरी, 2008 | कारोबार
तब रेल बजट-आम बजट एक होते थे
25 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
यात्री किराया बढ़ने की संभावना नहीं
25 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>