|
चिदंबरम के बजट की मुख्य बातें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सात बड़े शहरों के विकास के लिए 5500 करोड़ रुपए रक्षा आबंटन को बढ़ाकर 83 हज़ार करोड़ किया गया कृषि उत्पादों के लिए सीमा शुल्क की दर को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया कपड़ा, मशीनरी और रेफ्रीजरेटिड वाहनों पर शुल्क 20 से घटाकर 10 प्रतिशत पोलिएस्टर, नाइलोन चिप्स , धागों और वस्त्रों पर सीमा शुल्क 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत किया गया सूचना प्रौघोगिकी सामान के निर्माण पर कोई सीमाशुल्क नहीं एक दिन में 10 हज़ार रुपए या अधिक की नगद राशि निकालने पर 0.1 प्रतिशत की दर से कर काम के बदले अनाज कार्यक्रम आबंटन 11 हज़ार करोड़ रुपए किया अंत्योदय अन्न योजना का दायरा बढ़ाकर 2.5 करोड़ परिवार किया गया दोपहर के भोजन के लिए आबंटन राशि 3,010 करोड़ रुपए की कृषि अनुसंधान के लिए 50 करोड़ रुपए का शुरुआती प्रावधान लघु उद्योग योजनाओं के विकास के लिए 173 करोड़ रुपए आबंटित वस्त्र और चीनी मिलों की सहायता की योजना ग़ैरसरकारी संगठनों के लिए विदेशी सहायता आसान मोबाइल फ़ोन के बजाए 50 हज़ार रुपए सालाना बिजली बिल का भुगतान आयकर विवरण दाखिल करने के मानकों में शामिल घरेलू बाज़ार में विदेशी संस्थागत निवेशकों को और सहूलियतें भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलूर को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा अनिवासी भारतीयों को ब्याज पर कर से छूट जारी रहेगी रसोई गैस और मिट्टी के तेल पर सीमाशुल्क नहीं सिगरेट पर विशिष्ट दर में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||