|
भारत रक्षा ख़र्चों में कटौती करे: मुशर्रफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने भारत से अपील की है कि वह अपने रक्षा ख़र्चों में कटौती करे. सैटेलाइट के माध्यम से दिल्ली में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा कि भारत की रक्षा ख़रीद किसी से भय के कारण नहीं बल्कि अपने को शक्तिशाली जताने के लिए है. इस सेमिनार का आयोजन इंडिया टुडे ने किया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले चार सालों में अपने रक्षा ख़र्चों में कमी की है और उन्हें उम्मीद है कि भारत भी ऐसा ही करेगा. मौक़ा राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने पिछले 50 साल सिर्फ़ तू-तू मैं-मैं में बर्बाद किए हैं. उन्होंने कहा कि यही मौक़ा है कि दोनों देश पिछली बातों को भूलकर भविष्य में साथ-साथ आगे बढ़ें. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने स्पष्ट किया कि दोनों देशों के बीच मतभेद की मुख्य वजह कश्मीर ही है. उन्होंने कहा कि इस मसले का न्यायपूर्ण और स्थायी समाधान दोनों देशों के संबंधों को नई दिशा दे सकता है. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा कि यह सही समय है कि दोनों देश अपने सभी विवादों का हल निकालकर शांति और सदभाव के नए युग की शुरुआत करें. लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि दोनों ओर कुछ ऐसे कट्टरवादी हैं जो इस प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश करेंगे लेकिन उनसे कड़ाई से निपटने की ज़रूरत है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||