|
राजस्थान-सिंध को जोड़ने पर सहमति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच वाघा के अलावा एक और सड़क संपर्क बहाल करने पर सहमति हो गई है. दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने इस्लामाबाद में दो दिन की बातचीत के बाद सिद्धांत रूप में यह फ़ैसला किया है जिसके लिए विस्तृत शर्तें और नियम बाद में तय किए जाएंगे. इस सहमति के अनुसार राजस्थान के मुनाबाओ और सिंध प्रांत के खोखरापार के बीच बस चलाई जाएगी. इस मार्ग पर पहले भी बस चलती थी लेकिन 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के समय इसे बंद कर दिया गया था और तब से यह मार्ग बंद ही पड़ा था. बुधवार को दोनों प्रतिनिधिमंडलों की बैठक ख़त्म होने के बाद जारी एक बयान में कहा गया, "दोनों पक्ष मुनाबाओ और खोखरापार के बीच बस सेवा शुरू करने के लिए कटिबद्ध हैं और इस मामले में आगे बढ़ने के लिए सहमति प्रकट करते हैं." इस बयान में सहमति के बिंदुओं का ब्यौरा नहीं दिया गया है और न ही अगली बातचीत की कोई तारीख़ बताई गई है. संपर्क बहाली ग़ौरतलब है कि इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच एकमात्र ज़मीनी संपर्क वाघा सीमा चौकी के ज़रिए होता है. कई साल के अंतराल के बाद समझौता एक्सप्रेस और लौहार बस सेवा पिछले साल फिर से शुरू किए गए हैं. दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क भी इस साल जनवरी में ही बहाल हुआ है. दिसंबर 2001 में भारतीय संसद पर हुए एक चरमपंथी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया था जिसकी वजह से संपर्क टूट गया था. अब दोनों देशों के सुधरते रिश्तों को देखते हुए राजस्थान और सिंध के बीच भी बस सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि रेल यातायात पर इस समय इसलिए विचार नहीं किया जा रहा है क्योंकि रेल पटरियाँ उखड़ गई हैं और नई रेल पटरियों की ज़रूरत पड़ेगी. भारत सरकार ने कश्मीर के दोनों तरफ़ के हिस्सों के बीच भी बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव किया है जिस पर 29 मार्च को बातचीत होनी है जिसे काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह बस सेवा भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद के बीच चलाने का प्रस्ताव है. दोनों तरफ़ के कश्मीर के लोग इसके लिए लंबे समय से माँग करते रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||