BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 29 फ़रवरी, 2008 को 06:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बजट की ख़ास बातें एक नज़र में
चिदंबरम
चिदंबरम ने कहा कि महँगाई पर अंकुश लगाएँगे
भारत के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने लोकसभा में शुक्रवार को वर्ष 2008-09 का आम बजट पेश किया.

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बजट पेश करते हुए सीमांत और छोटे किसानों के सारे कर्ज़ माफ़ करने की घोषणा की है. बजट में सामाजिक क्षेत्र पर ज़ोर रहा.

उन्होंने बताया कि 60 हज़ार करोड़ रुपए के कृषि ऋण माफ़ किए जाएंगे.

उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में कृषि क्षेत्र में चार फ़ीसदी विकास दर का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा.

बजट में आर्थिक सुधार कार्यक्रमों को जारी रखने के सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया गया है और विभिन्न योजनाओं की मद में और राशि का इंतज़ाम किया गया है.

बजट की ख़ास बातें

  • सीमांत और छोटे किसानों के दिसंबर 2007 तक लिए गए सारे कर्ज़ माफ़
  • कुल 60 हज़ार करोड़ रूपए के कर्ज़ माफ़ किए जाएंगे
  • अनुसूचित जाति-जनजाति बहुल 20 ज़िलों में जवाहर नवोदय विद्यालय बनाए जाएंगे
  • अल्पसंख्यकों की अधिक आबादी वाले 90 ज़िलों के विकास के लिए पाँच हज़ार करोड़ रूपए का प्रावधान
  • बजट में सिंचाई के लिए 20 हज़ार करोड़ रूपए की व्यवस्था
  • महंगाई पर लगाम लगाना सरकार की प्राथमिकता
  • 11वीं पंचवर्षीय योजना में 9 फीसदी विकास दर संभव
  • शिक्षा बजट 34 हज़ार 400 करोड़ रुपए किया गया
  • 16 और केंद्रीय विश्वविद्यालय, 20 और ज़िलों में नवोदय विद्यालय
  • आंध्र प्रदेश, बिहार और राजस्थान में आईआईटी
  • सर्व शिक्षा अभियान के लिए 13,100 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • मिड-डे मील योजना देश के सभी ब्लॉक में
  • कर योग्य आय की सीमा एक लाख 10 हज़ार से बढ़ाकर एक लाख 50 हज़ार रुपए की
  • महिलाओं के लिए आय कर की सीमा एक लाख 45 हज़ार से बढ़ाकर एक लाख 80 हज़ार रुपए की
  • वरिष्ठ नागरिकों के मामले में एक लाख 95 लाख से बढ़ाकर 2 लाख 25 हज़ार रुपए की
  • भारत निर्माण के लिए 31 हजार करोड़ रुपए
  • कृषि में 2.6 फ़ीसदी की विकास दर संभव
  • उत्तर प्रदेश, बिहार में पोलियो उन्मूलन के लिए 1042 करोड़ रुपए
इससे जुड़ी ख़बरें
कैसे तैयार होता है आम बजट
29 फ़रवरी, 2008 | कारोबार
लालू के रेल बजट की ख़ास बातें
26 फ़रवरी, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>