|
'नौकरियों में होगी कटौती' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के उद्योग और वाणिज्य मामलों से जुड़े प्रतिष्ठित संगठन एसोचैम का कहना है कि आने वाले दिनों में भारत के विभिन्न सेक्टरों में 25 प्रतिशत नौकरियों की कटौती होंगी. एसोचैम के दीवाली के बाद के ताज़ा विश्लेषण में यह बात सामने आई है. ये विश्लेषण विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से बातचीत के बात की गई है. एसोचैम का कहना है कि स्टील, सीमेंट, सूचना प्रौद्योगिकी, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, वित्तीय एवं ब्रोकरेज़ सर्विसेज़, रियल एस्टेट, निर्माण और उड्डयन क्षेत्रों में नौकरियों में कटौती होने की प्रबल संभावना दिखाई देती है. संगठन के अनुसार अधिकतर कंपनियां वैश्विक मंदी के प्रभाव में है और कई कंपनियों ने नौकरियों में कटौती सिर्फ़ दीवाली के कारण रोक रखी थीं. संगठन के प्रमुख सज्जन ज़िंदल का कहना है कि इन सेक्टरों ने कटौती की पूरी योजना बना रखी है और अगले दस दिनों में इन कटौतियों की घोषणा भी हो सकती है. उनका कहना है,'' इस बार कंपनियों ने बोनस और एकमुश्त राशि भी नहीं दी है. इसके अलावा परफॉर्मेंस से जुड़ी वेतन वृद्धि और उपहार भी कम दिए गए हैं. इसका अगला क़दम छंटनी ही हो सकता है. '' एसोचैम ने इन छंटनियों का समर्थन किया है और कहा है कि इसके ज़रिए कंपनियां उन लोगों से छुटकारा पा सकेंगी जो अच्छा काम नहीं कर रहे हैं. इतना ही नहीं संगठन का कहना है कि दीवाली से पहले की ख़रीदारी में भी कमी देखी जा सकती है. उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने में पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था में भूचाल आ गया है और अमरीका में कई बैंक तक डूब गए हैं. इसका असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है जिसे साफ़ तौर पर शेयर बाज़ार में देखा जा सकता है. एसोचैम ने जिन सेक्टरों के नाम गिनाए हैं उन सभी सेक्टरों के शेयर तेज़ी से गिरे हैं और विश्लेषक मानते हैं कि ये सेक्टर आने वाले दिनों में मुश्किल में आ सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया में नौकरियों के लिए खोज16 अगस्त, 2005 | कारोबार जेनरल मोटर्स में 30 हज़ार नौकरियाँ ख़त्म 21 नवंबर, 2005 | कारोबार अब दान-पुण्य पर ज़्यादा ध्यान देंगे गेट्स27 जून, 2008 | कारोबार ऑनलाइन अरबपतियों में तीन भारतीय12 सितंबर, 2008 | कारोबार जेट से 1900 कर्मचारियों की छँटनी15 अक्तूबर, 2008 | कारोबार जेट से निकाले गए कर्मचारी बहाल होंगे16 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||