|
भारतीय शेयर बाज़ार में भारी गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के पूँजी बाज़ार में उथल-पुथल के बीच शुक्रवार को मुंबई शेयर बाज़ार में भारी बिकवाली रही और बाज़ार बीएसई सेंसेक्स 529 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. दिन का कारोबार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 4.05 प्रतिशत गिरकर 12 हज़ार 526 के स्तर पर बंद हुआ. जानकारों का कहना है ये गिरावट इसलिए देखी गई क्योंकि 700 अरब डालर के राहत पैकेज के बाद भी ख़रीदारों में आशंका है कि ये पैकेज अमरीकी मंदी को नहीं रोक सकता है. दरअसल, अमरीकी वित्त बाज़ार 1930 की आर्थिक मंदी के बाद से अब तक के सबसे बड़े बैंकिंग संकट का सामना कर रहा है. ग़ौरतलब है कि भारतीय बाज़ार में लगातार पिछले कुछ दिनों से गिरावट दिखी जा रहा है. कई बड़ी कंपनियाँ लुढ़की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी भी 133 अंक नीचे गिरा और 3.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3818 पर बंद हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज़, इन्फ़ोसिस, आईसीआईसीआई, भारती एयरटेल, रैनबैक्सी टाटा पावर, स्टरलाइट, टाटा स्टील, और रिलायंस इन्फ़्रास्ट्रक्चर जैसी प्रमुख कंपनियों में गिरावट रही. शेयर बाज़ार के कुल 2644 स्टॉक में से 1923 में गिरावट दर्ज की गई, 670 में बढ़त देखी गई जबकि 51 में कोई फेरबदल नहीं हुआ. शुक्रवार को जब बाज़ार खुला तो बीएसई का सूचकांक 12,815.01 पर था जो पिछले कारोबारी दिन कि तुलना में 240 अंक कम था. | इससे जुड़ी ख़बरें पैकेज के बावजूद एशियाई बाज़ार गिरे02 अक्तूबर, 2008 | कारोबार सेंसेक्स फिर 14 हज़ार के पार19 सितंबर, 2008 | कारोबार सूचकांक ने 506 अंकों का गोता खाया29 सितंबर, 2008 | कारोबार सूचकांक ने फिर लगाया गोता10 मार्च, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में भारी गिरावट03 मार्च, 2008 | कारोबार शुरूआती सुधार के बाद फिर गिरा बाज़ार12 फ़रवरी, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार में फिर गिरावट 07 फ़रवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||