|
शेयर बाज़ार में भारी गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी बाज़ार में मंदी का असर भारतीय शेयर बाज़ार पर भी पड़ा है और सोमवार को बंबई शेयर बाज़ार क़रीब साढे आठ सौ अंक नीचे चला गया है. दिन में जब बाज़ार खुला उसी समय से मार्केट में गिरावट आनी शुरु हुई और दोपहर में बाज़ार साढे छह सौ अंक तक गिर चुका था. पिछले तीन हफ्तों में शेयर बाज़ार में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है जिसके साथ ही मार्केट अब 17000 से नीचे चला गया है. जब सुबह कारोबार शुरु हुआ तो बाज़ार 17157 पर था और शाम तक यह 16702 अंक तक पहुंच गया था. इसी तरह की गिरावट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी देखने को मिली है जहां सेंसेक्स में 200 से 300 अंक की गिरावट आई है. शेयर मार्केट में आई गिरावट के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केवल इतना कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है और विश्व बाज़ार में जो हो रहा है उसका असर भारतीय बाज़ार पर दिख रहा है. सोमवार को अमरीकी बाज़ार में मंदी की ख़बरों के बीच एशिया के कई शेयर बाज़ारों में गिरावट दर्ज की गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकाः ब्याज दर में कटौती नाकाम22 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों पर अमरीका का साया22 जनवरी, 2008 | कारोबार अमरीकी आर्थिक पैकेज को मंज़ूरी24 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में फिसलन के मायने26 जनवरी, 2008 | कारोबार शुरूआती सुधार के बाद फिर गिरा बाज़ार12 फ़रवरी, 2008 | कारोबार बजट से नहीं संभले शेयर बाज़ार29 फ़रवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||