BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंबानी बंधुओं के बीच फिर उभरा तकरार

अनिल और मुकेश अंबानी
वर्ष 2005 में दोनों भाइयों के बीच संपत्ति का बंटवारा हुआ था
उनका नाम दुनिया के सबसे धनी भाइयों में शुमार है, जिनकी कुल संपत्ति 85 बीलियन डालर यानी क़रीब 34 खरब रुपए है. लेकिन दोनों भाइयों के बीच तकरार एक बार फिर सामने उभर आया है.

दो वर्ष पहले मुकेश और अनिल अंबानी ने एक दूसरे पर झूठ बोलने, शेयर धारकों को बरगलाने और कारोबार के आपसी बँटवारे की प्रक्रिया को देर पहुँचाने का आरोप लगाया था.

रिलायंस कम्यूनिकेशंस के प्रमुख अनिल अंबानी और उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी के बीच हाल में जो प्रतिद्वंदिता उभरी है उससे रिलायंस कम्यूनिकेशंस और दक्षिण अफ़्रीका के मोबाइल कंपनी एमटीएन के बीच 70 बीलियन डॉलर का समझौता खटाई में पड़ सकता है.

ऐसे संकेत मिले हैं कि रियालंस कम्यूनिकेशंस अपना एक हिस्सा एमटीएन को बेच सकता है.

लेकिन भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी का कहना है कि अपने भाई अनिल अंबानी की कंपनी के एक हिस्से को ख़रीदने का पहला अधिकार उन्हें है.

वे कहते हैं कि एक परिवारिक समझौते में उनके इस अधिकार का उल्लेख है, जबकि अनिल अंबानी का कहना है कि पारिवारिक समझौते को कभी मंजूर किया ही नहीं गया था.

कौन आगे कौन पीछे

भारत के उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच हाल के तकरार की मुख्य वजह धन और एक-दूसरे से आगे बढ़ने की चाह है.

फोर्ब्स के अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी छठे स्थान पर हैं जिसके बाद अनिल अंबानी का नाम आता है.

अनिल अंबानी की व्यक्तिगत संपत्ति 42 बीलियन डॉलर है जो उनके बड़े भाई से 1 बीलियन डॉलर ही कम है.

वर्ष 2005 में सात महीने के कटु झगडे के बाद जब रिलांयस समूह का बँटवारा हुआ तब मीडिया में मुकेश अंबानी को मेहनत करने वाले एक ऐसे शख़्स के रूप में बताया गया जिनकी संपत्ति अपने चमक-दमक वाले भाई से तिगुना ज़्यादा थी.

मुकेश ने गुजरात के जामनगर में दुनिया की सबसे बड़ी रिफ़ाइनरी कंपनी स्थापित की है.

न्यूज़वीक पत्रिका के मुताबिक मुकेश ने अपनी बीवी के जन्मदिन पर बोइंग जेट जहाज़ भेट किया. ख़बर है वे मुंबई में 27 मंजिला घर बनवा रहे हैं जिसके बारे में अनेक लोगों का कहना है कि यह दुनिया के सबसे महँगे घरों में से एक होगा.

हॉलीवुड की तरफ़ क़दम

अनिल अंबानी
अनिल अंबानी की कंपनी ने स्पीलवर्ग की कंपनी के साथ समझौता किया है

उनके छोटे भाई अनिल अंबानी भी उनसे पीछे नहीं हैं. मांस मदिरा का पान नहीं करने वाले अनिल की रिलायंस कंपनी भारत की टेलकॉम की बड़ी कंपनियों में से एक है.

अनिल की मीडिया कंपनी रिलायंस बिग इंटरटेनमेंट ने टॉम हैंक्स, ब्रैड पीट, जार्ज क्लूने और निकोलस केज के साथ व्यावसायिक समझौता करने की घोषणा की है.

हाल के एक ख़बर के मुताबिक अनिल अंबानी ने हॉलीवुड के फ़िल्म निर्देशक स्टीवन स्पिलबर्ग की कंपनी ड्रीमवर्कस में पैसा लगाया है. साथ ही अभिताभ बच्चन की कंपनी के साथ भी एक व्यावसायिक समझौते पर अनिल अंबानी की कंपनी ने हस्ताक्षर किया है.

वर्ष 2002 में अपने पिता धीरू भाई अंबानी की मौत के बाद दोनों भाइयों को अरबों की संपत्ति विरासत में मिली.

धीरू भाई अंबानी अपने पीछे कोई वसीयतनामा नहीं छोड़ गए थे. जब यह स्पष्ट हो गया कि दोनों भाई साथ रह कर कंपनी को नहीं चला सकते हैं तब उनकी माँ कोकिलाबेन अंबानी ने दोनों भाइयों के बीच संपत्ति का बँटवारा किया.

सवाल है कि क्या एक बार फिर से कोकिलाबेन अंबानी हाल में उठे विवाद का निबटारा करेंगी?

इसी महीने क्राइस्ट में डीनर समारोह के आयोजन में कोकिलाबेन अंबानी ने अनिल अंबानी को सहायता पहुँचाई और एमटीएन के चेयरमैन फुतुमा नेहलेको के बगल में बैठी थी. इसे लोगों ने दोनों के बीच समझौते के लिए उनकी सहमति के रूप में देखा.

जानकारों का कहना है कि मुकेश की कंपनी रियालंस इंडस्ट्रीज की बार्षिक जनरल बॉडी की मीटिंग में भी इस वर्ष भाग नहीं लिया.

आने वाला समय ही बता पाएगा कि क्या एक बार फिर दोनों भाइयों के हाल के आपसी विवाद के निबटारे के लिए कोकिलाबेन आगे आती हैं या नहीं?

(लेखक तहलका पत्रिका के बिजनेस संपादक हैं)

इससे जुड़ी ख़बरें
अंबानी का आलीशान महल
01 जून, 2007 | कारोबार
रिलायंस पावर ने मचाई हलचल
15 जनवरी, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>