BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 जून, 2008 को 03:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंबानी बंधुओं के बीच फिर तकरार
अनिल अंबानी
रिलायंस कम्युनिकेशंस एमटीएन के अधिग्रहण के लिए बात कर रही है
दक्षिण अफ़्रीका की दूरसंचार कंपनी एमटीएन के साथ सौदे के मुद्दे पर अंबानी बंधुओं के बीच फिर तकरार शुरू हो गई है. अनिल अंबानी की नज़र इस कंपनी पर है.

भारत के सबसे बड़े औद्योगिक घराने से जुड़े अंबनी बंधु बँटवारे के बाद अलग-अलग कंपनियाँ चालते हैं.

बड़े भाई मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह के प्रमुख हैं जबकि अनिल अंबानी नए अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) के प्रमुख हैं.

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस आजकल दक्षिण अफ़्रीकी मोबाइल कंपनी के साथ विलय के मुद्दे पर बातचीत कर रही है.

लेकिन एडीएजी के एक प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज इस वार्ता में खलल डालने का प्रयास कर रही है.

दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीड ने दूरसंचार क्षेत्र के इस संभावित सबसे बड़े सौदे को नुकसान पहुंचाने के आरोप का खंडन किया है.

आरोप-प्रत्यारोप

एडीएजी का आरोप है कि रिलायंस ने एमटीएन को एक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस में नियंत्रक भागीदारी खरीदने के लिए उसके पास प्रथम पेशकश का अधिकार सुरक्षित है.

इसका मतलब ये हुआ कि अधिग्रहण या विलय की दशा में रिलायंस कम्युनिकेशंस सबसे पहले आरआईएल को पेशकश करेगी और उसके इनकार करने के बाद ही किसी और कंपनी के साथ बात हो सकती है.

एडीएजी ने कहा है कि रिलायंस का यह दावा निराधार है. कंपनी ने कहा कि सौदे को नुकसान पहुंचाने की रिलायंस इंडस्ट्रीज की कोशिशें सफल नहीं होंगी,क्योंकि एमटीएन के साथ उसकी बातचीत आगे बढ़ रही है.

यदि यह सौदा सफल हुआ तो रिलायंस कम्युनिकेशंस और एमटीएन के विलय से बनने वाली नई कंपनी दुनिया की दस सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल होगी और इसका कारोबार 24 देशों में हो जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
एसएमएस मामले पर रिलायंस की सफ़ाई
03 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अंबानी का आलीशान महल
01 जून, 2007 | कारोबार
भारत का पहला खरबपति
28 मई, 2007 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>