BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 दिसंबर, 2007 को 20:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एसएमएस मामले पर रिलायंस की सफ़ाई

अनिल अंबानी
अनिल अंबानी की कंपनी ने स्पष्टीकरण दिया है
उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के ख़िलाफ़ सिख समुदाय का अपमान करने के लिए आपराधिक मामला दर्ज किया है.

ये मामला स्थानीय सिख नेता और मुख्यमंत्री मायावती के समर्थक माने जानेवाले राजेंद्र सिंह बग्गा की शिकायत पर दर्ज किया गया है.

शिकायत में कहा गया है कि "रिलायंस कम्युनिकेशंस ने जो एसएमएस भेजा था उसमें सिख समुदाय की तुलना गधों से की गई है".

इस मामले पर सफ़ाई देते हुए रिलायंस कम्युनिकेशन के प्रवक्ता ने कहा है कि "ये एसएमएस लतीफ़ा एक अन्य कंपनी ने अपने ग्राहकों को भेजा था, इसके लिए वह कंपनी ज़िम्मेदार है न कि रिलायंस".

 रिलायंस कम्युनिकेशन भारत के सभी लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करता है, हमें इस घटना पर अफ़सोस है और हमें सिख भाइयों को पहुँची ठेस के लिए क्षमा माँगने में भी कोई हिचक नहीं है
रिलायंस का बयान

प्रवक्ता का कहना है कि उस कंपनी ने पहले ही ग्राहकों से अपनी भूल के लिए माफ़ी माँग ली है.

रिलायंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि "रिलायंस कम्युनिकेशन भारत के सभी लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करता है, हमें इस घटना पर अफ़सोस है और हमें सिख भाइयों को पहुँची ठेस के लिए क्षमा माँगने में भी कोई हिचक नहीं है."

लखनऊ के नाका पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने बीबीसी को बताया कि धारा 295 ए यानी धर्म के अपमान करने के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें तीन साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान है.

पुलिस का कहना है कि वह मामले की जाँच कर रही है.

बीबीसी से बातचीत में राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा,'' सिख समुदाय एक बहादुर कौम है और उसने हिंदुत्व की रक्षा की है और एसएमएस में उसका अपमान किया गया है.''

उनका कहना था कि हालात को बिगड़ने से बचाने के लिए उन्होंने मामला दर्ज कराया है.

राजनीतिक पेंच

राजेंद्र सिंह बग्गा ने संदेह व्यक्त किया कि ये उत्तर प्रदेश की शांति भंग करने और मुख्यमंत्री मायावती को बदनाम की करने की साजिश का हिस्सा हो सकता है.

 सिख समुदाय एक बहादुर कौम है और उसने हिंदुत्व की रक्षा की है और एसएमएस में उसका अपमान किया गया है
राजेंद्र सिंह बग्गा

इसके पहले मेरठ में इस एसएमएस के ख़िलाफ़ सिखों ने प्रदर्शन किया था.

ऐसी ख़बरें हैं कि इस एसएमएस की शुरुआत सिखों के बारे में लतीफ़ों की एक वेबसाइट से हुई.

लेकिन इस मामले में एक राजनीतिक पेंच भी है.

जहाँ अनिल अंबानी समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं वहीं इस मामले के शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह बग्गा बसपा नेता और मुख्यमंत्री मायावती के समर्थक रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने उन्हें उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.

ऐसा माना जा रहा है कि मामला दर्ज करने से पहले उच्च पदस्थ लोगों से स्वीकृत ले ली गई थी.

हालांकि मंगलवार को राजेंद्र सिंह बग्गा ने बीबीसी को बताया कि रिलायंस के कुछ अधिकारियों ने उन्हें पत्र लिखकर उनसे इस घटना पर ख़ेद व्यक्त किया है और कहा है कि वे संता-बंता डॉटकॉम से सामग्री लेना बंद कर देंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
यूपी में अपराधों के ख़िलाफ़ विधेयक
31 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मायावती की नज़र अब दिल्ली पर
16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>