BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 नवंबर, 2007 को 13:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
केंद्रीय ख़ुफ़िया तंत्र पर नाकामी का आरोप
मायावती
'केंद्रीय खुफ़िया तंत्र जानकारी देने में नाकाम रहा'
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि चरमपंथियों के बारे में पूर्व सूचना देने के लिए ज़िम्मेदार केंद्रीय खुफ़िया सूचना तंत्र ने उनके राज्य को इन विस्फोटों के बारे में कोई पूर्व सूचना या सावधानी बरतने के निर्देश नहीं दिए थे.

उन्होंने इसे केंद्र सरकार के ख़ुफ़िया तंत्र की पूर्ण विफलता का सबूत क़रार दिया.

मायावती ने संवाददाताओं का जानकारी दी कि राज्य में पाँच सिलसिलेवार विस्फोट हुए जिनमे 13 लोग मारे गए और 59 लोग घायल हुए हैं.

वाराणसी में दो विस्फोटों में नौ लोगों की मौत हुई है और 45 लोग घायल हुए हैं. फैज़ाबाद में दो विस्फोटों में चार लोग मारे गए हैं और 14 घायल हैं.

लखनऊ में एक विस्फोट हुआ है जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.

तुरंत कार्रवाई

मायावती ने कहा, “पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों को आतंकवादियों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. एसटीएफ को हाई अएलर्ट पर रखा गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं.”

उन्होंने बताया कि वाराणसी और फैज़ाबाद में कुछ घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि विस्फोटों के तुरंत बाद मुख्य सचिव को वाराणसी जबकि पुलिस महानिदेशक को फैज़ाबाद रवाना किया गया.

मायावती ने विस्फोट में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति को दो-दो लाख रुएए और प्रत्येक घायल को पचास-पचास हज़ार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की.

उन्होंने राज्य के नागरिकों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने और चरमपंथियों की साज़िश को नाकाम करने में सरकार को सहयोग देने की अपील की.

वाराणसी विस्फोटविस्फोट के प्रत्यक्षदर्शी
'विस्फोट होते ही धुआँ छा गया और चारों ओर भगदड़ मच गई...'
मनोज की माँ सावित्रीबुझ गया चिराग
मनोज की मौत के बाद माँ सावित्री को रोटी की चिंता सता रही है.
लालकृष्ण आडवाणीसख़्ती बरती जाए
आडवाणी ने कहा कि 'आतंकवादियों' के ख़िलाफ़ सख़्ती बरती जाए..
एक घायल व्यक्ति घटनास्थल का मंज़र..
वाराणसी में विस्फोट के बाद घटनास्थल का मंज़र बयान किया बीबीसी संवाददाता ने.
इससे जुड़ी ख़बरें
सिलसिलेवार धमाकों में तेरह मारे गए
23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'फ़र्जी मुठभेड़ पर सीबीआई जाँच हो'
26 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
तीन 'चरमपंथियों' को पकड़ने का दावा
26 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गिरफ़्तार
24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>