BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 मई, 2007 को 06:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विस्फोटों की सीबीआई जाँच का आश्वासन

मक्का मस्जिद
शुक्रवार को हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी
आंध्र प्रदेश के कुछ मुस्लिम संगठनों के मुताबिक मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी ने हैदराबाद में हुए धमाकों की सीबीआई जाँच करवाने का आश्वासन दिया है.

सोमवार को इस सिलसिले में कुछ मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों और नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की.

यह जानकारी देते हुए हैदराबाद के सांसद असीदुद्दीन ओवैसी ने बीबीसी को बताया, "हमने मुख्यमंत्री से मक्का मस्जिद पर हुए हमले की सीबीआई जाँच करवाने की माँग रखी. मुख्यमंत्री ने हमारी माँग स्वीकार करते हुए घटना की सीबीआई जाँच करवाने का आश्वासन दिया है."

ग़ौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को हैदराबाद की ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में जुमे की नमाज़ के वक्त हुए विस्फ़ोट में 13 लोग मारे गए और उसके बाद पुलिस फायरिंग में पाँच लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 35 से अधिक लोग घायल हुए थे.

 हमने मुख्यमंत्री से मक्का मस्जिद पर हुए हमले की सीबीआई जाँच करवाने की माँग रखी. मुख्यमंत्री ने हमारी माँग स्वीकार करते हुए घटना की सीबीआई जाँच करवाने का आश्वासन दिया है
हैदराबाद के सांसद असीदुद्दीन ओवैसी

सांसद के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा है कि घटना के बाद मक्का मस्जिद के अंदर ही उन्होंने यह आश्वासन दिया था कि वो सीबीआई जाँच करवाएंगे और वो अपने आश्वासन से पीछे नहीं हटे हैं.

उधर मुस्लिम संगठनों के अलावा कई नागरिक अधिकार संगठन, बुद्धिजीवी और लेखक भी इस माँग को लेकर सामने आ रहे हैं कि मक्का मस्जिद में धमाकों की सीबीआई जाँच हो और पुलिस फ़ायरिंग के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए.

मुस्लिम संगठनों ने राज्य सरकार को यह चेतावनी दी कि इस मामले में अगर मुसलमानों के साथ न्याय नहीं किया गया तो वे अपना आंदोलन और तेज़ करेंगे.

साथ ही मुख्यमंत्री के सामने यह जाँच करवाने की भी माँग रखी गई कि वे कौन से पुलिस अधिकारी हैं जो मीडिया में कह रहे हैं कि इन धमाकों के पीछे मुस्लिम और बाहरी चरमपंथी संगठनों का हाथ है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'धमाके करने वालों का कोई धर्म नहीं'
14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
दिल्ली की जामा मस्जिद में धमाके
14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
कराची बम धमाके में 50 से अधिक मौतें
11 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
धमाकों से दहल गई दिल्ली
30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>