|
अंबानी बंधुओं के बीच फिर विवाद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिलायंस परिवार में अंबानी बंधु एक बार फिर उलझ पड़े हैं. पिछले तीन दिनों में दोनों भाईयों ने एक-दूसरे पर झूठ बोलने, शेयरधारकों को गुमराह करने और बँटवारे की प्रक्रिया में देरी करने के आरोप लगाए हैं. इस बार विवाद शुरू हुआ पिछले सप्ताह शनिवार को जब छोटे भाई अनिल अंबानी के समूह ने मुकेश अंबानी समूह पर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाए कि मुकेश अंबानी की कंपनी जान-बूझकर उन चारों कंपनियों के स्वामित्व को सौंपने की प्रक्रिया में देरी कर रही है जो अनिल अंबानी के नए समूह के हिस्से आए थे. अनिल अंबानी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है,"मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने बँटवारे में तय बातों को लिखित या किसी भी दूसरे रूप में लागू करने की दिशा में कोई भी काम पूरा नहीं किया है". इसके बाद मुकेश अंबानी की ओर से ये जवाबी वार हुआ कि देरी अनिल अंबानी के समूह की ओर से ही हो रही है जो उनके हिस्से आई चार कंपनियों की लिस्टिंग नहीं करवा रहे हैं. मुकेश अंबानी समूह ने ये भी दावा किया कि शेयरों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. लेकिन सोमवार को अनिल अंबानी समूह ने फिर कहा कि रिलायंस इडस्ट्रीज़ लिमिटेड उनके शेयरधारकों को गुमराह कर रहा है. अनिल अंबानी समूह की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है,"डिपोज़िटरी पार्टिसिपेंट्स(निवेशकों और कंपनी के बीच के मध्यस्थ) के पास के खातों से से ये पता चल जाएगा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने शेयरों के स्थानांतरण को रोकने के लिए आपराधिक प्रयास किया". रिलायंस कंपनी के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के बेटों के बीच पिछले वर्ष जून में बँटवारा हो गया था. रिलायंस इंड्रस्ट्रीज़ और रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स कंपनी लिमिटेड मुकेश अंबानी को मिली थीं. अनिल अंबानी को रिलायंस इन्फ़ोकॉम, रिलायंस एनर्जी और रिलायंस कैपिटल मिली थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें रिलायंस आएगा रिटेल बाज़ार में24 जनवरी, 2006 | कारोबार बंटवारे के बाद रिलायंस के शेयर गिरे18 जनवरी, 2006 | कारोबार हस्तांतरण से पहले रिलायंस में तेज़ी 17 जनवरी, 2006 | कारोबार हरियाणा में रिलायंस औद्योगिक क्षेत्र12 दिसंबर, 2005 | कारोबार रिलायंस खोलने जा रहा है ढाबे28 जून, 2005 | कारोबार रिलायंस समूह के बँटवारे पर सहमति18 जून, 2005 | कारोबार फ़ादर्स डे पर अंबानी बेटों का उपहार18 जून, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||