BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 फ़रवरी, 2006 को 15:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंबानी बंधुओं के बीच फिर विवाद
मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी
मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच पिछले वर्ष जून में कारोबार का बँटवारा हो गया था
रिलायंस परिवार में अंबानी बंधु एक बार फिर उलझ पड़े हैं.

पिछले तीन दिनों में दोनों भाईयों ने एक-दूसरे पर झूठ बोलने, शेयरधारकों को गुमराह करने और बँटवारे की प्रक्रिया में देरी करने के आरोप लगाए हैं.

इस बार विवाद शुरू हुआ पिछले सप्ताह शनिवार को जब छोटे भाई अनिल अंबानी के समूह ने मुकेश अंबानी समूह पर आरोप लगाए.

उन्होंने आरोप लगाए कि मुकेश अंबानी की कंपनी जान-बूझकर उन चारों कंपनियों के स्वामित्व को सौंपने की प्रक्रिया में देरी कर रही है जो अनिल अंबानी के नए समूह के हिस्से आए थे.

अनिल अंबानी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है,"मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने बँटवारे में तय बातों को लिखित या किसी भी दूसरे रूप में लागू करने की दिशा में कोई भी काम पूरा नहीं किया है".

इसके बाद मुकेश अंबानी की ओर से ये जवाबी वार हुआ कि देरी अनिल अंबानी के समूह की ओर से ही हो रही है जो उनके हिस्से आई चार कंपनियों की लिस्टिंग नहीं करवा रहे हैं.

 मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने बँटवारे में तय बातों को लिखित या किसी भी दूसरे रूप में लागू करने की दिशा में कोई भी काम पूरा नहीं किया है
अनिल अंबानी समूह की प्रेस विज्ञप्ति

मुकेश अंबानी समूह ने ये भी दावा किया कि शेयरों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

लेकिन सोमवार को अनिल अंबानी समूह ने फिर कहा कि रिलायंस इडस्ट्रीज़ लिमिटेड उनके शेयरधारकों को गुमराह कर रहा है.

अनिल अंबानी समूह की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है,"डिपोज़िटरी पार्टिसिपेंट्स(निवेशकों और कंपनी के बीच के मध्यस्थ) के पास के खातों से से ये पता चल जाएगा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने शेयरों के स्थानांतरण को रोकने के लिए आपराधिक प्रयास किया".

रिलायंस कंपनी के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के बेटों के बीच पिछले वर्ष जून में बँटवारा हो गया था.

रिलायंस इंड्रस्ट्रीज़ और रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स कंपनी लिमिटेड मुकेश अंबानी को मिली थीं.

अनिल अंबानी को रिलायंस इन्फ़ोकॉम, रिलायंस एनर्जी और रिलायंस कैपिटल मिली थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>