BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 मई, 2008 को 11:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
किसानों को कर्ज़ नहीं देने का फ़ैसला वापस
परेशान किसान
ऋण माफ़ी की घोषणा के बाद से किसानों ने ऋण अदायगी बंद कर दी है
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने किसानों को ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के लिए कर्ज़ नहीं देने का फ़ैसला वापस ले लिया है. इस फ़ैसले का कड़ा विरोध हुआ था.

एसबीआई के चेयरमैन ओपी भट्ट ने मुंबई से जारी बयान में कहा है, "ये सर्कुलर तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है."

भारत के सबसे बड़े बैंक के इस फ़ैसले का राजनीतिक दलों और किसान संगठनों ने कड़ा विरोध किया था.

एसबीआई ने अभी तक ट्रैक्टर और दूसरे कृषि उपकरणों के लिए किसानों को सात हज़ार करड़ो रूपए का कर्ज़ दिया है लेकिन इसका 17 फ़ीसदी हिस्सा ग़ैर उत्पादक संपत्तियां (एनपीए) मान ली गई हैं.

एसबीआई चेयरमैन
 हमारे देश के कई हिस्सों में ट्रैक्टर के लिए जो कर्ज लिए गए उसे किसानों ने वापस ही नहीं किया
ओपी भट्ट

एनपीए बैंक लोन का वो हिस्सा होता है जिसकी वापसी की संभावना न के बराबर होती है.

एसबीआई के चेयरमैन ओपी भट्ट ने विवादास्पद सर्कुलर के बारे में बुधवार को कहा कि इसका मकसद बैंक की शाखाओं को एनपीए के बारे में सजग करना था.

बैंक के मुताबिक कई हिस्सों में ट्रैक्टर के लिए लिए गए कर्ज़ों को वापस नहीं किया गया

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कृषि ऋणों की अदायगी की तुलना में वसूली बहुत कम हो रही है.

ओपी भट्टा का कहना था, "हमारे देश के कई हिस्सों में ट्रैक्टर के लिए जो कर्ज लिए गए उसे किसानों ने वापस ही नहीं किया."

एसबीआई ने वित्त वर्ष 2008-09 में कृषि ऋणों की अदायगी का लक्ष्य 33 फ़ीसदी बढ़ा कर 13 हज़ार 400 करोड़ रूपए कर दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>